उत्तरप्रदेश

‘शरीयत नहीं, संविधान से चलेगा देश’, CM योगी बोले-कयामत के दिन तक भी साकार नहीं होगा ‘गजवा ए हिंद’ का सपना

धार्मिक उन्मादियों पर निशाना साधते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि ‘कयामत के दिन तक भी ‘गजवा ए हिंद’ का सपना पूरा नहीं होगा।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देश संविधान के हिसाब से चलेगा न कि शरीयत से। कोई भी अपनी पसंद और नापसंद देश पर नहीं थोप सकता। हिजाब विवाद पर सीएम ने कहा कि हमारी सरकार में महिलाओं को सम्मान एवं अधिकार दिया गया है। उन्हें सुरक्षा मिली है। सीएम ने जेल में बंद सपा नेता आजम खान और 80 बनाम 20 के अपने बयान पर खुलकर राय रखी।

नए भारत में सबके लिए हो रहा विकास-सीएम योगी
समाचार एजेंसी एएनआई के साथ खास बातचीत में सीएम योगी ने कहा, ‘मैं यह पूरी स्पष्टता से कहना चाहूंगा कि यह नया भारत है। यह दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी का भारत है। इस नए भारत में सबके लिए विकास हो रहा है। किसी का भी तुष्टिकरण नहीं हो रहा है। ‘सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रही है।’

‘देश की व्यवस्था संविधान के मुताबिक चलनी चाहिए’
कर्नाटक हिजाब विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूलों में एक उचित ड्रेस कोड लागू होना चाहिए। सीएम ने कहा कि वह अपने राज्य में लोगों एवं कर्मचारियों को यह नहीं कह सकते कि उन्हें भगवा पहनना है। लोग क्या पहनते हैं यह उनकी व्यक्तिगत पसंद है। सीएम ने कहा, ‘मेरा स्पष्ट रूप से मानना है कि देश की व्यवस्था भारत के संविधान के मुताबिक चलनी चाहिए। हम देश अथवा संस्थाओं पर अपनी व्यक्तिगत आस्था, मौलिक अधिकार, निजी पसंद एवं नापसंद को थोप नहीं सकते।’

उन्होंने कहा, ‘क्या मैं उत्तर प्रदेश के लोगों एवं कर्मचारियों को भगवा पहनने के लिए कह रहा हूं। वे क्या पहनना चाहते हैं यह उनकी व्यक्तिगत पसंद है। लेकिन स्कूलों के लिए एक ड्रेस कोड होना चाहिए। यह स्कूल एवं उसके अनुशासन का मामला है।’

Related Articles

Back to top button