स्वास्थ्य

ओमिक्रोन का खतरा: बच्‍चों की इम्‍यूनिटी ऐसे करें मजबूत, ये हैं आयुर्वेदिक उपाय

नई दिल्‍ली. देश में ओमिक्रोन ही नहीं कोरोना के भी मामले बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश भर में 27 हजार से ज्‍यादा कोरोना के मामले सामने आने के बाद अब कोविड की तीसरी लहर की आशंका पैदा हो गई है. इतना ही नहीं विशेषज्ञों का भी कहना है कि जिन लोगों ने कोरोना की वैक्‍सीन नहीं लगवाई है उन पर ओमिक्रोन या अन्‍य वेरिएंट कई गुना ज्‍यादा प्रभाव दिखा सकता है. लिहाजा बच्‍चों को अभी तक वैक्‍सीन न लगने के चलते लोगों के मन में भी चिंता पैदा हो गई है. हालांकि आयुर्वेद के विशेषज्ञों का कहना है कि अगर एहतियात और इम्‍यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक उपायों को अपनाया जाए तो किसी भी संक्रमण का खतरा काफी कम हो सकता है.

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्‍थान की निदेशक डॉ. तनुजा कहती हैं आयुर्वेद के उपाय कोरोना या किसी वेरिएंट से बचाव का दावा तो नहीं करते लेकिन इन उपायों से रोग प्रतिरोधक क्षमता जरूर मजबूत होती है जो किसी भी संक्रमण के प्रभाव को करती है. वहीं भारत में देखा जा रहा है कि ओमिक्रोन वेरिएंट बहुत तेजी से फैल रहा है. यह एक साथ हजारों लोगों को संक्रमित कर रहा है. जिस भी देश में इसके मामले सामने आए हैं वहां इसकी रफ्तार काफी तेज ही मिली है. ऐसे में भारत में वे लोग जिन्‍होंने वैक्‍सीन नहीं ली है या फिर सभी बच्‍चे जिनका कोविड टीकाकरण हुआ ही नहीं है, उन्‍हें सावधानी बरतने की जरूरत है. जैसा कि हमारे आयुर्वेद में कोरोना के प्रति व्‍यवहार के लिए कोविड दैनंदिनी बनाई गई है. कोविड अनुरूप आयुर्वेदिक व्‍यवहार है. अगर इसका भी ठीक तरह से रोजाना पालन किया जाए तो किसी भी इन्‍फेक्‍शन से बचने में सहायता मिल सकती है.

Related Articles

Back to top button