हाथरस केस में आज हो सकता है खुलासा, SIT सौंप सकती है अपनी जांच रिपोर्ट
गौरतलब है कि पीड़िता की इंसाफ की मांग लगातार जोर पकड़ रही है और मुमकिन है कि आज ही ये बात साफ हो जाए कि हाथरस का गुनहगार कौन है? पिछले सात दिनों से यूपी के तीन आला अधिकारियों वाली एसआईटी लगातार हाथरस का सच सामने लाने के लिए मशक्कत कर रही है. एसआईटी ने पीड़ित परिवार के सदस्यों का बयान दर्ज किया.
इसके साथ ही एसआईटी ने चश्मदीदों से बात की और क्राइम सीन को रीक्रिएट भी किया. हाथरस में गैंगरेप और हत्या से जुड़ी जानकारियां हर रोज बदल रही हैं और हर रोज हो नए खुलासे हो रहे हैं. एसआईटी ने जांच के दौरान कुछ नए तथ्य ढूंढे. केस के लिहाज से बेहद अहम ये जानकारियां मोबाइल फोन रिकॉर्ड से निकली हैं.
पता चला है कि पीड़िता के भाई का मोबाइल फोन उसकी पत्नी यानी पीड़िता की भाभी इस्तेमाल करती थी. इस नंबर से आरोपी संदीप के नंबर पर लगातार बातें हुईं. बातचीत का सिलसिला 13 अक्टूबर 2019 से 20 मार्च 2020 तक चला. यूपी पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के भाई के मोबाइल से आरोपी संदीप के मोबाइल पर 62 बार कॉल गई और संदीप के मोबाइल से पीड़िता के भाई के नंबर पर 42 बार कॉल आई. यानी दोनों फोन के बीच कुल 104 बार बातचीत हुई.