उत्तराखंड

उत्तराखण्ड: जौलीग्रांट एयरपोर्ट से टिहरी और श्रीनगर के लिए जल्द शुरू होगी हेली सेवा, इतना होगा किराया

उत्तराखण्ड: केंद्र की उड़ान योजना के तहत जल्द ही टिहरी और श्रीनगर भी हेली सेवा से जुड़ जाएंगे। केंद्र ने पवन हंस एविएशन को संचालन की अनुमति दी है। जौलीग्रांट से टिहरी के लिए 2903 रुपये प्रति यात्री और जौलीग्रांट से टिहरी, श्रीनगर होते हुए गोचर का किराया लगभग 8700 रुपये होगा।

प्रदेश में उड़ान योजना के तहत पिछले साल देहरादून से पिथौरागढ़, पंतनगर, चिन्यालीसौड़ और गोचर के लिए हेली सेवा शुरू की गई थी। योजना के दूसरे चरण में केंद्र ने टिहरी, श्रीनगर के लिए भी हेली सेवा के संचालन के अनुमति दे दी है। जौलीग्रांट से टिहरी-श्रीनगर-गोचर का रूट तय किया गया है।

अभी हेली सेवा का समय तय नहीं हुआ

जौलीग्रांट से टिहरी का किराया 2903 रुपये, जौलीग्रांट से श्रीनगर 5800 रुपये और गोचर का किराया 8700 रुपये निर्धारित किया गया है। अभी तक हेली सेवा संचालन के लिए समय तय नहीं हुआ है।

उत्तराखंड सिविल एविएशन अथॉरिटी के सीईओ एवं सचिव दिलीप जावलकर का कहना है कि जल्द ही टिहरी और श्रीनगर के हेली सेवा शुरू होगी। इसके लिए पवन हंस की ओर से तैयारियां की जा रही है।

Related Articles

Back to top button