उच्चतम न्यायालय के जस्टिस के नाम का दुरूपयोग कर उच्चाधिकारियों को फोन कर अपराधियों को छोडने का दबाव बनाने वाले शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन बरामद।
Anil Makwana
बागपत
रिपोर्टर – दिपक गुप्ता
घटना का संक्षिप्त विवरण-दिनांक 14.02.2021 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक बागपत के पी0आर0ओ0
मनोज कुमार ने थाना बागपत पर लिखित सूचना दी कि सी0यू0जी0 नम्बर
9454400258 पर मोबाईल नम्बर 9971580749 से एक काॅल आई कि मै सुप्रीम कोर्ट का जज बोल रहा हूॅं थाना छपरौली में रविन्द्र सिंह को किस मामले में बन्द किया है। इसका क्या दोष है इसे छोड दो। उक्त मोबाईल नम्बर 9971580749 से बोल रहा व्यक्ति वार्तालाप से मा0 उच्चतम न्यायालय के जस्टिस प्रतीत नही हो रहे है, बल्कि धोखा देने की नीयत से अपना नाम बदल कर वार्ता कर रहा है। इस सम्बन्ध में थाना बागपत पर मु0अ0सं0 101/2021 धारा 170,420 भादवि बनाम मोबाईल नम्बर 9971580749 का धारक नाम व पता अज्ञात के विरूद्व पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
1-खालिद हसन पुत्र याकूब अली निवासी ग्राम तावली थाना शाहपुर जनपद
मुजफ्फरनगर हाल पता फ्लैट नम्बर T-2 कार्तिक विला-2, प्लाट नम्बर 23 बी, शालीमार गार्डन एक्सटेन्शन-1 साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद।
2-समयसिंह पुत्र रामभजन निवासी ग्राम दुहाई थाना मुरादनगर जनपद
गाजियाबाद।
बरामदगी का विवरण
1-घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बागपत के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय बागपत के नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकारी बागपत के पर्यवेक्षण मे प्राप्त साक्ष्यो के आधार पर थाना बागपत पुलिस व एस0ओ0जी0/सर्विलांस टीम के सहयोग से आज दिनांक 15.02.2021 को सुबह समय करीब 11ः35 बजे मुखबिर की सूचना पर मेरठ बस स्टैण्ड निकट वंदना चैक से घटना में संलिप्त अभियुक्त 1-खालिद हसन पुत्र याकूब अली निवासी ग्राम तावली थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर हाल पता फ्लैट नम्बर T-2 कार्तिक विला-2, प्लाट नम्बर 23 बी, शालीमार गार्डन एक्सटेन्शन-1 साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद, 2-समयसिंह पुत्र रामभजन निवासी ग्राम दुहाई थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन बरामद किया गया है। अभियुक्तों के विरूद्व थाना बागपत पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण
गिरफ्तारअभियुक्त:-1-खालिद हसन उपरोक्त ने बताया कि दिनांक 10.02.2021 को अफसर जमाल पुत्र जमशेद निवासी ग्राम टोडा थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर का मेरे पास फोन आया कि ग्राम कुर्डी निवासी रविन्द्र को थाना छपरौली पुलिस ने पिस्टल के साथ बंद कर दिया है अगर उसे आप लोग छुडा लोगे तो उसमें कुछ मिल जायेगा, तुम तो अधिकारियों से बात करने में मास्टरमाइंड हो और कोई ऐसी जुगाड बनाकर एसपी बागपत से बात करो, जो रविन्द्र छुट जाये। लालच के वषीभूत होकर मैंने अपना दिमाग लगाते हुए अपने साथी समयसिंह उपरोक्त के मोबाईल फोन नंबर 9971580749 से एसपी बागपत के फोन नं0 9454400258 पर फोन मिलवाकर कहलवाया कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के जज बात करना चाहते हैं। समयसिंह ने फोन मिलाकर मुझे दे दिया, मैंने एसपी बागपत से कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट का जज बोल रहा हूँ आपने रविन्द्र निवासी ग्राम कुर्डी को थाना छपरौली में किस मामले में गिरफ्तार किया है, उसका क्या दोष है, उसे छोड दीजिये। मैंने यह काम अपने निजी लालच में आकर किया था। मैं ऐसा एक दो बार पहले भी कर चुका हूँ।
2-समय सिंह उपरोक्त ने बताया कि दिनांक 10.02.2021 को मैंने चीफ जस्टिस सुप्रीम कोर्ट का पी0एस0ओ0 बनकर अपने साथी खालिद हसन को अपने फोन नम्बर 9971580749 से एसपी बागपत का फोन नं0 9454400258 मिलाकर बात कराई थी। जिसमे खालिद ने एसपी बागपत से थाना छपरौली में गिरफ्तार रविन्द्र को छुडाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के जज बनकर बात की थी। इस कार्य में अफसर जमाल उपरोक्त प्रदेशध्यक्ष अपना दल भी शामिल है । जनपद बागपत पुलिस द्वारा 08 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार।