उत्तराखंड

उत्‍तरकाशी के मटियाली गांव में चौपाल लगाकर जिलाधिकारी ने सुनी समस्या

उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री त्वरित समाधान कार्यक्रम के अन्तर्गत नौगांव प्रखंड के मटियाली गांव में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार देर रात तक रात्रि चौपाल आयोजित की गई। इस दौरान विधायक पुरोला राजकुमार भी उपस्थित रहे। मटियाली गांव चौक में आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामीणों द्वारा सिंचाई टैंक, सड़क डामरीकरण, लिफ्ट पम्पिंग योजना व विद्युत विस्तारीकरण, विद्यालयों के भवन मरम्मत कार्य, प्रधानमंत्री आवास, स्वास्थ्य उप केंद्र सहित अनेक समस्याएं दर्ज कराई। जिसमें अधिकांश समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया गया।

रात्रि चौपाल में ग्रामीणों द्वारा नौगांव-मटियाली सड़क मार्ग डामरीकरण व मटियाली से बिंगसी तक लिंक मार्ग बनाने, सियोरी में सेब बागवानों के लिए सिंचाई टैंक बनाने की मांग प्रमुखता से रखी। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप देवराण लिफ्ट पम्पिंग योजना को सियोरी सेब बाग तक विस्तारित किया जाय। ताकि बागवानों को सिंचाई की सुविधा मिल सकें। सियोरी में सेब की अच्छी तादात है, इस के लिए मंजियाली में सेब कलेक्शन सेंटर, पंचायत चौक के पास बरात घर बनाने व प्राथमिक विद्यालय भवन का पुनः निर्माण करने, कृषि सिंचाई के अंर्तगत, गुल व नहर निर्माण व विद्युत केबल लाइन विस्तारीकरण करने की भी मांग की गई। पात्र ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास दिलाने व दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर लगाने का भी अनुरोध किया गया। मंजियाली बिंगसी समेत आदा दर्जन से अधिक गांव की जनसंख्या तीन हजार से अधिक है। इस के लिए स्वास्थ्य उप केंद्र खोलने की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई।

Related Articles

Back to top button