थाना सिंघावली अहीर पुलिस द्वारा 25 हजार रूपये का इनामी/वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक तमंचा मय कारतूस, एक मो0सा0 बिना नम्बर बरामद।
अनिल मकवाना
सिंघावली
रिपोर्टर – दिपक गुप्ता
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
इन्तजार पुत्र दिलदार उर्फ दिलसाद निवासी ग्राम व थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत।
बरामदगी का विवरण
1-एक तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस।
2-एक मो0सा0 अपाचे बिना नम्बर।
3-लूट की मो0सा0 आई-स्मार्ट की आरसी की छायाप्रति व आधार कार्ड की छायाप्रति (सम्बन्धित मु0अ0सं0 132/2020 धारा 392, 411, 420 भादवि थाना बालैनी जनपद बागपत)।
गिरफ्तार अभियुक्त इन्तजार का आपराधिक इतिहास:
1-मु0अ0सं0 132/2020 धारा 392, 411, 420 भादवि थाना बालैनी जनपद बागपत।
2-मु0अ0सं0 21/2021 धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड) थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत।
3-मु0अ0सं0 31/2021 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत।
घटना का संक्षिप्त विवरण एवं पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही:-
थाना सिंघावली अहीर पुलिस-द्वारा दिनांक 30.01.2021 को रात्रि समय करीब 20ः30 बजे मुखबिर की सूचना पर ग्राम सिंघावली अहीर पुलिया से अभियुक्त इन्तजार पुत्र दिलदार उर्फ दिलसाद निवासी ग्राम व थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस, एक मो0सा0 अपाचे बिना नम्बर, व थाना बालैनी के मुकदमे से सम्बन्धित लूट की मो0सा0 आई-स्मार्ट की आरसी की छायाप्रति व आधार कार्ड की छायाप्रति बरामद किया गया है। अभियुक्त के विरूद्व थाना सिंघावली अहीर पर विधिक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि उक्त अभियुक्त इन्तजार थाना सिंघावली अहीर के मु0अ0सं0 21/2021 धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड) में वांछित चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक महोदय बागपत द्वारा 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।