एंटी करप्शन कमेटी प्रयागराज के बीरेन्द्र कुमार मिश्र के शिकायत किए जाने के बाद SDO कोरांव का भवानीपुर में दौरा।।
Anil makwana
प्रयागराज
एंटी करप्शन कमेटी एलियंस भ्रष्टाचार निर्मूलन समिति के बीरेन्द्र कुमार मिश्र के संज्ञान में भवानीपुर के पाल बस्ती का 25 केवीए के ट्रांसफार्मर का मामला दिनांक 3 जून 2020 को आया, तथा पाल बस्ती हरिजन बस्ती भवानीपुर 16 केवीए के ट्रांसफार्मर का मामला दिनांक 13 जून 2020 को सामने आया तथा सुम्मरिया पत्नी रघुवीर भवानीपुर व रमाशंकर मिश्र पुत्र लालता प्रसाद भवानीपुर के कनेक्शन के संबंध में शपथ पत्र कार्यवाही किए जाने के संबंध में दिनांक 23 जून 2020 को बीरेन्द्र कुमार मिश्र को दिया गया।और इस मामले में कनेक्शन धारियों ने वीरेंद्र कुमार मिश्र को वीडियो भी दिया अपना जिस पर बीरेन्द्र कुमार मिश्र ने बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के संबंध में शिकायती पत्र जांच कार्यवाही के लिए दिनांक 26 जून 2020 को विद्युत मंत्री लखनऊ, जिलाधिकारी प्रयागराज, मुख्य अभियंता विद्युत प्रयागराज, अधिशासी अभियंता विद्युत मेजा रोड प्रयागराज, सहायक अभियंता विद्युत कोरांव, प्रयागराज को जांच कार्यवाही के लिए दिया गया था। शिकायती पत्र दिए जाने तथा अथक प्रयास के बाद दिनांक 23 जुलाई 2020 को सहायक अभियंता विद्युत कोरांव प्रेम सागर मल्य व संविदा लाइनमैन फिटर बड़ोखर मोहम्मद ताहिर जिनकी उम्र लगभग 60 वर्ष है जबकि 55 वर्ष तक की कार्य कर सकते हैं फिर भी अभी तक कार्य कर रहे हैं, तथा साथ में संविदा लाइनमैन भूपेंद्र सिंह आईटीआई किए हुए हैं यह लोग भवानीपुर गांव में आए और सुम्मरिया पत्नी रघुवीर का 1 किलो वाट का कनेक्शन व रमाशंकर मिश्र पुत्र लालता प्रसाद का 1 किलो वाट का विद्युत कनेक्शन 1 वर्ष पहले हुआ था जिस को जोड़ने के लिए 25 केवीए के ट्रांसफार्मर में जुड़वाने लगे तब 25 केवीए का जो ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जिसमें एक कनेक्शन 2 किलो वाट का विजय बहादुर सिंह, और 3HP का दो कनेक्शन, 1 किलो वाट का मनोज कुमारी पत्नी महावीर का कनेक्शन जुड़ा हुआ था। तभी विजय बहादुर सिंह, केदारनाथ सिंह, जंग बहादुर सिंह यह तीनों भाई और इनके लड़के विवाद किए कि मैं नहीं जोड़ने दूंगा किसी तरह से बात होने के बाद कनेक्शन जोड़वाया गया है। पाल बस्ती का 25 केवीए का ट्रांसफार्मर 8 जून 2020 को एसडीओ कोरांव प्रेम सागर मल्य ने लगवाया जहां पर कनेक्शन धारियों की लाइट 10 जून 2020 को चालू कर दी गई थी।बीरेन्द्र कुमार मिश्र ने यह कहा कि 16 केवीए का ट्रांसफार्मर पाल बस्ती हरिजन बस्ती का है वह भी 1 वर्ष पहले खराब हुआ था उसे भी दुरुस्त किया जाना है और जो भी दोषी कर्मचारी हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही कब तक करवाई जाएगी तब एसडीओ कोरांव प्रेम सागर मल्य ने बीरेन्द्र कुमार मिश्र और और कनेक्शन धारियों को आश्वासन दिये कि बहुत ही जल्द ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करवा दिया जाएगा और जो भी कर्मचारी कनेक्शन धारियों के साथ में गलत किये है उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी