राष्ट्रीय

मुंबई स्थित संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के घर में हुई तोड़फोड़ की वारदात, पुलिस जांच पड़ताल मे जुटी

मुंबई I संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के दादर स्थित घर- राजगृह में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की है. अभी घर में बाबा साहेब के वंशज प्रकाश अंबेडकर और आनंदराज अंबेडकर रहते हैं. बदमाशों ने गार्डन और बरामदे में तोड़फोड़ की है. राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.

इस घटना पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा, ‘मैंने पुलिस को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा.’ प्रकाश अंबेडकर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. प्रकाश ने कहा कि हमें अभी शांति व्यवस्था बनाए रखने की जरूरत है.

प्रकाश अंबेडकर ने कहा, ‘ये सच है कि दो लोग राजगृह आए थे और उन्होंने अन्य सामान के साथ सीसीटीवी तोड़ने का भी प्रयास किया. पुलिस ने इस पर तुरंत संज्ञान लिया. सभी पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच भी कर रहे हैं. उन्होंने अपना काम अच्छे से किया है. तबतक मैं सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं और कृप्या लोग राजगृह के निकट एकत्रित न हों.’ फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Related Articles

Back to top button