दुनिया

रूस-यूक्रेन युद्ध के 300 से ज्यादा घंटे बीते, हर बीतते दिन के साथ खंडहर होते जा रहे यूक्रेन के शहर

Russia Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध आज 14वें दिन में प्रवेश कर चुका है. युद्ध को 300 घंटे से ज्यादा हो गए हैं. रूस को रोकने के लिए दुनियाभर के देश तमाम तरह के प्रतिबंध लगा रहे हैं, लेकिन रूस पर इसका असर पड़ता नहीं दिख रहा है. वह लगातार यूक्रेन के शहरों में बम और मिसाइल से हमले कर रहा है. खारकीव के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव भी खंडहर में बदलती जा रही है. अन्य शहरों का भी यही हाल होता जा रहा है. अधिकतर इमारतें बर्बाद हो चुकी हैं.

खूबसूरत से बदहाल होता कीव

कीव यूक्रेन की राजधानी है. 23 फरवरी तक यह शहर अपने विकास और सुंदरता के लिए मशहूर था, लेकिन रूसी सैनिकों के हमले, लगातार होती बमबारी से यहां की पूरी तस्वीर ही बदलती जा रही है. शहर की कई अच्छी और महत्वपूर्ण इमारतें क्षतिग्रस्त होकर खंडहर बन गई हैं. हजारों घर गिर चुके हैं. फ्लाईओवर से लेकर महत्वपूर्ण सड़कें टूटी पड़ी हैं. लोग घर छोड़कर भाग रहे हैं. शहर से लाखों लोग पलायन कर चुके हैं.

ये शहर बन चुके हैं खंडहर

Related Articles

Back to top button