राष्ट्रीय

किसी के साथ न करें बैंकिंग डिटेल्स शेयर, वरना खाली हो जाएगा खाता! RBI ने ग्राहकों को किया अलर्ट

भारत में पिछले कुछ सालों में डिजिटल जालसाजी के मामले में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. साइबर अपराधी आजकल लोगों को जमकर अपना शिकार बना रहे हैं. इन मामलों में लोगों को सजग करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लोगों को यह सलाह दी है कि वह अपनी बैंकिंग जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति से न शेयर करें.

इस मामले पर बैंक ने एक बुकलेट जारी करते हुए लोगों को आगाह किया है कि साइबर अपराध से बचने के लिए लोगों का सतर्क रहना बहुत जरूरी है. बैंक के मुताबिक टेक्नो फाइनेंशियल इकोसिस्टम में काम करने या इस्तेमाल करने वाले लोग सबसे ज्यादा ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार बनते हैं. इस बुकलेट में रिजर्व बैंक ने डिजिटल फ्रॉड से सुरक्षित रहने के कई तरह के उपाय सुझाए हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-

बैंकिंग डिटेल्स शेयर करने से बचें
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लोगों को आगाह करते हुए सलाह दी है कि किसी भी स्थिति में आपनी बैंकिंग डिटेल्स जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग की जानकारी, ओटीपी, सीवीवी नंबर आदि की जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति से न शेयर करें. इसके साथ ही कोई बैंक का अधिकारी बनकर कॉल करे तो उसे ऐसी गोपनीय जानकारी बिल्कुल न दें. कई बार टैलीकॉम ऑपरेटर बनकर भी कई लोग कॉल करके आपको फ्रॉड का शिकार बना सकते हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहें.

इस तरह बनाते हैं लोगों को साइबर फ्रॉड का शिकार
RBI ने लोगों को बताया कि कई बार जालसाज बैंक अधिकारी बन लोगों को कॉल करके केवाईसी, बैंकिंग डिटेल्स को अपडेट करने आदि की बात करते हैं. वह आपसे कहते हैं कि अगर आपने इन सभी जानकारियों को जल्द अपडेट नहीं कराया तो आपका बैंक अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाएगा. ऐसे में लोग अपनी निजी जानकारी जालसाजों से शेयर कर देते हैं और वह कुछ ही मिनट में आपके बैंक अकाउंट को खाली कर देते हैं.

Related Articles

Back to top button