राष्ट्रीय

उत्तराखंड में सुस्त पड़ी टीकाकरण की रफ्तार, दिसंबर तक सौ फीसद वैक्सीनेशन का लक्ष्य होने लगा मुश्किल

देहरादून। उत्तराखंड में दिसंबर तक शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य मुश्किल होता जा रहा है। वजह यह है कि टीकाकरण की रफ्तार सुस्त पड़ गई है। पिछले कुछ वक्त में इसमें भारी गिरावट आई है। सोशल डेवलपमेंट फार कम्युनिटीज फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल के अनुसार 31 दिसंबर तक शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए राज्य में अब 50 लाख से अधिक खुराक लगाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि 13 से 22 अक्टूबर तक यानी पिछले दस दिन में टीके की दो लाख 42 हजार 612 खुराक ही लगाई जा सकी हैं।

टीकाकरण से वंचित आबादी के दोहरे टीकाकरण के लिए अब दैनिक आधार पर 72,267 खुराक प्रतिदिन लगानी होगी। नौटियाल के अनुसार राज्य में हाल में आई आपदा की वजह से टीकाकरण में काफी कमी आई है। इससे आगे भी टीकाकरण में कमी की आंशका बनी हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले 30 दिन से राज्य में काफी कम टीकाकरण हो रहा है। इससे सभी को दो खुराक लगाने के लक्ष्य को समय पर पूरा कर पाना कठिन हो गया है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही सभी पात्र व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है। लेकिन, जिस तरह से टीकाकरण में सुस्ती आई है, उससे दूसरी खुराक का लक्ष्य हासिल करने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।

Related Articles

Back to top button