उत्तराखंड के शहरी निकायों की बल्ले-बल्ले, 148 करोड़ रुपये की धनराशि जारी

देहरादून। उत्तराखंड के शहरी निकायों की बल्ले-बल्ले हो गई है। राज्य सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 की तीसरी त्रैमासिक किस्त के रूप में उन्हें 148.23 करोड़ की धनराशि जारी की है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की मंजूरी मिलने के बाद वित्त अपर सचिव ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। राज्य सरकार ने पांचवें राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों की प्रत्याशा में चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों के आधार पर सभी शहरी निकायों के लिए धनराशि दी है।
पांचवें राज्य वित्त आयोग की रिपोर्ट अभी सरकार को सौंपी नहीं गई है। प्रदेश के आठ नगर निगमों को 65 हजार 66 लाख 59 हजार की धनराशि, 41 नगर पालिका परिषदों को 64 करोड़ 82 लाख 20 हजार की राशि मिली है। 38 नगर पंचायतों को 15 करोड़ 75 लाख 39 हजार की राशि और तीन गैर निर्वाचित निकायों बदरीनाथ, केदारनाथ व गंगोत्री को 50 लाख रुपये और पेंशन निधि के लिए एक करोड़ 43 लाख 71 हजार की राशि शहरी विकास निदेशक को जारी की गई है।