एटीएम कार्ड चोरी करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का एटीएम कार्ड, 4900 रूपये नगद, व एटीएम कार्ड का ऑनलाइन प्रयोग कर खरीदा सामान बरामद।
अनिल मकवाना
बागपत
रिपोर्टर – दिपक गुप्ता
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता
1-खुर्शीद पुत्र मौ0 नौशाद निवासी इन्द्रापुरी थाना लोनी बार्डर जनपद गाजियाबाद।
2-फिरोज पुत्र इकबाल निवासी राशिद अली गेट के पास लोनी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद।
3-इन्तजार उर्फ जाहिद पुत्र मौसम निवासी सब्जी मण्डी के पास कस्बा व थाना बागपत जनपद बागपत।
4-सतीश उर्फ काकू पुत्र सूरजमल निवासी मौ0 शिवगढी हापुड थाना कोतवाली हापुड जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरण
1-चोरी का एटीएम कार्ड।
2-4900 रूपये नगद।
2-एटीएम कार्ड का ऑनलाइन प्रयोग कर खरीदा सामान।
घटना का संक्षिप्त विवरण/पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही – थाना बिनौली पुलिस – द्वारा दिनांक 08.02.2021 को मुखबिर की सूचना पर वेलकम होटल के पास से अभियुक्त 1-खुर्शीद पुत्र मौ0 नौशाद निवासी इन्द्रापुरी थाना लोनी बार्डर जनपद गाजियाबाद 2-फिरोज पुत्र इकबाल निवासी राशिद अली गेट के पास लोनी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद 3-इन्तजार उर्फ जाहिद पुत्र मौसम निवासी सब्जी मण्डी के पास कस्बा व थाना बागपत जनपद बागपत 4-सतीश उर्फ काकू पुत्र सूरजमल निवासी मौ0 शिवगढी हापुड थाना कोतवाली हापुड जनपद हापुड को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का एटीएम कार्ड, 4900 रूपये नगद व एटीएम कार्ड का ऑनलाइन प्रयोग कर खरीदा सामान बरामद किया गया है। अभियुक्तों द्वारा दिनांक 08.01.2021 को कस्बा बिनौली में पंजाब नेषनल बैंक एटीएम व एसबीआई बैंक एटीएम से दो लोगों के कार्ड चुराकर/बदलकर, एटीएम कार्ड से आॅनलाइन षापिंग व पैसे निकाले गये। इस सम्बन्ध में थाना बिनौली पर मु0अ0सं0 31/2021 धारा 379, 419, 420, 411 भादवि व 66सी, 66डी आईटी एक्ट एवं मु0अ0सं0 36/2021 धारा 419, 420, 467, 471 भादवि व 66सी, 66डी आईटी एक्ट में पंजीकृत किया था। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना बिनौली पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।