जनपद बागपत पुलिस व एसटीएफ मेरठ की संयुक्त कार्यवाही के दौरान 25 हजार रूपये का इनामी/शातिर गौकश बाद पुलिस मुठभेड घायल /गिरफ्तार, कब्जे से एक तमंचा मय जिंदा व खोखा कारतूस नाजायज बरामद ।
Anil Makwana
बागपत
रिपोर्टर – दिपक गुप्ता
घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
1- जाहिद उर्फ जंगली पुत्र सलीमुद्दीन निवासी ओसिक्का थाना बड़ौत जनपद बागपत ।
बरामदगी का विवरण
1- एक तमंचा 315 बोर, 02 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस ।
2- एक संदिग्ध मो0सा0 स्पलैण्डर न0-UP16B-0721
घटना का संक्षिप्त विवरण एवं पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-आज दिनांक 06.02.2021 को समय करीब 18.25 बजे जनपद बागपत के थाना बिनौली क्षेत्रान्तर्गत सिरसली नहर पुलिया के पास थाना बिनौली पुलिस एवं एसटीएफ मेरठ की संयुक्त कार्रवाई/चेकिंग के दौरान बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई। बाद मुठभेड़ शातिर गौकश 1.जाहिद उर्फ जंगली पुत्र सलीमुद्दीन निवासी ओसिक्का थाना बड़ौत जनपद बागपत, को गिरफ्तार किया गया ।
इसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा व 02 खोखा, कारतूस नाजायज व एक मो0सा0 स्पलैण्डर न0- UP16B-0721 बरामद। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में अभियुक्त जाहिद उर्फ जंगली उपरोक्त घायल हो गया तथा अभियुक्त द्वारा चलाई गयी गोली से मुख्य आरक्षी जितेन्द्र कुमार घायल हुए हैं। घायल अभियुक्त व मुख्य आरक्षी को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है । उल्लेखनीय है कि उक्त घायल/गिरफ्तार शातिर गौकश जाहिद थाना बिनौली के मु0अ0सं0 323/20 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था । जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक बागपत द्वारा 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था । इसके विरूद्ध गैंगस्टर, गौकशी,चोरी व अवैध शस्त्र आदि के करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है ।