अब व्हाट्सप्प QR Code फीचर से आसानी से कॉन्टैक्ट करे एड , प्रयोग करें ये जरूरी स्टेप्स
नई दिल्ली। वॉट्सऐप आए दिन यूज़र्स के लिए नए-नए फीचर पेश करता रहता है. अब यह मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अपने iOS यूजर्स के लिए बीटा वर्जन में एक नया फीचर लेकर आया है. यह लेटेस्ट फीचर QR Code का है. इस फीचर के आ जाने से वॉट्सऐप पर नंबर सेव करने का तरीका पूरी तरह बदल जाएगा. यूज़र्स के लिए क्यूआर कोड को स्कैन करके उनकी लिस्ट में कॉन्टैक्ट ऐड करना बहुत ही आसान हो गया है. ये फीचर ऐप के 2.20.171 वर्जन में उपलब्ध है. एंड्रॉइड बीटा यूज़र्स नेम के सामने ऊपर तरफ दाईं ओर ऐप के सेटिंग सेक्शन में अपने खुद का कस्टम क्यूआर कोड पा सकेंगे.
QR कोड से कॉन्टैक्ट कैसे करें ऐड
सेटिंग्स में आपको क्यू आर कोड दिखेगा. आप क्यू आर कोड बटन पर क्लिक करें और व्हाट्सऐप पर आपको अपना पर्सनल क्यूआर कोड मिलेगा. इस सेक्शन को खोलने पर आपको अपना QR Code दिखेगा.
>> सबसे पहले व्हाट्सऐप पर दायीं तरफ दिए तीन डॉट पर क्लिक करें
>> सेटिंग्स ऑप्शन को सिलेक्ट करें
>> इसके बाद अपने नाम के साथ मौजूद QR आइकन पर क्लिक करें
>> स्कैन कोड ऑप्शन पर क्लिक करें
>> डिवाइस को QR कोड के ऊपर रखकर स्कैन करना होगा
>> लास्ट में ऐड पर क्लिक करते ही कॉन्टैक्ट ऐड हो जाएगा
जिसे आप अपने नए दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं, जिससे वह आसानी से आपको व्हाट्सऐप पर ऐड कर सकते हैं. जब आप किसी के साथ अपना क्यू आर कोड शेयर करते हैं, तो इससे आप फोन नंबर भी शेयर कर रहे हैं. अगर आपको लगता है कि आपने गलत व्यक्ति के साथ क्यू आर कोड शेयर कर दिया है या गलत जगह पोस्ट कर दिया है, तो आप उसे आसानी से वापस ले सकते हैं. रिसैट क्यूआर कोड से आप इसे हटा सकते हैं और नया तुरंत जनरेट हो जाएगा.
शेयर करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो-
>> सबसे पहले व्हाट्सऐप पर दायीं तरफ दिए तीन डॉट पर क्लिक करें
>> सेटिंग्स ऑप्शन को सिलेक्ट करें
>> इसके बाद अपने नाम के साथ मौजूद QR आइकन पर क्लिक करें
>> शेयर आइकन पर टैप करें.
>> कॉन्टैक्ट या ऐप को सिलेक्ट कर शेयर करें