Voice मैसेज के लिए WhatsApp ला रहा है बेहद खास फीचर, यूज़र्स को मिलेगा नया ऑप्शन
फेसबुक की कंपनी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अपने मौजूदा वॉइस मैसेज फंक्शन को अपग्रेड करने के लिए नए फीचर पर काम कर रहा है. दरअसल कंपनी ग्लोबल वॉइस मैसेज प्लेयर पर काम कर रही है, जो कि यूज़र्स को दूसरी चैट में जानें के बाद भी किसी दूसरे का वॉइस मैसेज सुनने की अनुमति देगा. यानी कि पहले जब एक चैट में आए वॉइस मैसेज को हम सुनते थे तो दूसरी चैट में जाते ही वह बंद हो जाता था, लेकिन अब इस नए फीचर के आने के बाद ऐसा नहीं होगा.
ऐप का ये अपडेट फिलहाल बीटा टेस्टर्स के लिए डेवलपमेंट स्टेज में है. इसके अलावा वॉट्सऐप डिसअपियरिंग मैसेज फीचर के लिए अपडेट दे रही है, जिससे यूज़र्स मैसेज गायब होने के लिए 24 घंटे, 7 घंटे और 90 दिनों का समय सीमा तय कर सकेंगे. इस फीचर को मौजूदा समय में iOS बीटा टेस्टर्स के लिए पेश कर दिया गया है.
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ग्लोबल वॉइस मैसेज प्लेयर टेस्ट कर रही है, ताकि चैट बंद करने के बाद भी वॉइस मैसेज चलता रहे. इसका मतलब वॉइस मैसेज वॉट्सऐप की होम स्क्रीन पर मौजूद होगा, और टॉप पर पिन होगा, जिससे यूज़र्स दूसरी चैट को देखते हुए भी लंबे वॉइस मैसेज को सुन सकें.