टेक्नोलोजी

इंस्टाग्राम ने लांच किया नया फीचर, अब डिलीट किए गए पोस्ट, फोटो एवं वीडियो को कर सकेंगे रीस्टोर

नई दिल्ली. दुनिया के लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट में से एक इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स को तोहफा देते हुए एक नया फीचर लॉन्च किया है. नए फीचर की खास बात ये है कि यूजर्स हाल-फिलहाल में डिलीट किए अपने फोटो, वीडियो या पोस्ट को फोन में रीस्टोर कर सकेंगे. एक ब्लॉग के जरिए फेसबुक के स्वामित्व वाले फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने इस कमाल के फीचर के बारे में जानकारी दी है.

30 दिनों तक रहेगी मीडिया फाइल्स
इंस्टाग्राम अकाउंट में एक नए फीचर के रूप में रिसेंटली डिलीटेड फोल्डर जुड़ गया है. इसमें हाल के दिनों में डिलीट किए गए फोटो-वीडियो होंगी. इस फोल्डर में स्टोरीज महज 24 घंटे ही रहेंगी, जबकि बाकी मीडिया फाइल्स 30 दिनों तक रहती हैं. यूजर्स को इस बात का ध्यान रखना होगा कि 24 घंटे के बाद वह डिलीटेड स्टोरीज को रीस्टोर नहीं कर सकते हैं. इसके अलावा रिसेंटली डिलीटेड फीचर के जरिए यूजर्स रील्स और आईजीटीवी वीडियोज भी रीस्टोर कर सकते हैं.

Recently Deleted फीचर को कैसे करें यूज
>> अगर आप भी इंस्टाग्राम के Recently Deleted Folder फीचर का यूज करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने ऐप को अपडेट करें.
>> इसके बाद ऐप की सेटिंग में जाकर अकाउंट में जाएं
>> फिर रिसेंटली डिलीटेड के ऑप्शन को चुनें.

हैकिंग के खतरे से भी बचाएगा यह फीचर
अगर आपके अकाउंट पर हैकर्स का हमला हुआ है और आपके फोटो-वीडियो आदि डिलीट हो गए हैं तो रिसेंटली डिलीटेड फीचर के जरिए आप उन फोटो-वीडियो को रीस्टोर कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button
preload imagepreload image