राष्ट्रीय

रिलायंस फाउंडेशन की तरफ से रिलायंस के सभी कर्मचारियों और उनके परिवारवालों को मुफ्त लगेगा कोरोना का टीका- नीता अम्बानी

मुंबई: देश में कोरोना वायरस महामारी के खात्मे के लिए जोरो पर टीकाकरण चल रहा है. इस बीच वैक्सीनेशन को लेकर रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने बड़ा एलान किया है. नीता अंबानी ने बयान जारी करके कहा है कि कंपनी रिलायंस के सभी कर्मचारियों और उनके परिवारवालों के वैक्सीनेशन का खर्चा खुद उठाएगी.

हम अब इस लड़ाई के आखिरी चरण में हैं- नीता अंबानी

नीता अंबानी ने बयान जारी कर कहा है, ‘’सभी के समर्थन से हम जल्द ही इस महामारी को खत्म करेंगे. लेकिन तबतक सावधानी बरतते रहें. हम अब इस लड़ाई के आखिरी चरण में हैं. हम जीतेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘’मुकेश अंबानी और मैंने फैसला किया है कि हम रिलायंस के कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को फ्री में वैक्सीन मुहैया कराएंगे.’’

नीता अंबानी की कर्मचारियों से अपील

नीता अंबानी ने कर्मचारियों से अपील की कि जो भी लोग वैक्सीन लगवाना चाहते हैं वह जल्द से जल्द वैक्सीन के लिए बने सरकारी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराएं. ताकि जल्द से जल्द इस महामारी को पीछे छोड़ा जा सके. टीकाकरण का दूसरा चरण एक मार्च से शुरू हुआ है था.

Related Articles

Back to top button