दुनिया

यूक्रेन में गहराते तनाव के बीच देश लौटे 242 भारतीय, अपनी मिट्टी में आकर ली राहत की सांस

यूक्रेन में पल-पल बदलते हालात और गहराते तनाव के बीच 242 भारतीय दिल्‍ली लौट आए हैं। इनमें अधिकांश यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राएं हैं। अपनी मिट्टी में आकर जहां भारतीय छात्रों ने राहत की सांस ली है, वहीं उनके घरवालों के लिए भी यह बड़ा भावनात्‍मक संबल है, जो यूक्रेन पर रूस और अमेरिका की अगुवाई वाले NATO के बीच बढ़ते तनाव से अपने बच्‍चों की सुरक्षा को लेकर चिंत‍ित थे।

यूक्रेन से भारत लौटे छात्रों ने बताया है कि आखिर वहां किस तरह का माहौल था और अब जब वे अपने वतन में हैं तो उनके एहसास क्‍या हैं? यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने दिल्‍ली लौटने के बाद वहां के हालात को बयां करते हुए कहा, ‘एक छात्र के तौर पर मुझे वहां (यूक्रेन) बहुत डर लगता था। अब यहां आकर मैं राहत महसूस कर रहा हूं।’

वहीं, यूक्रेन में MBBS की पढ़ाई कर रहे एक अन्‍य भारतीय छात्र शिवम चौधरी ने दिल्‍ली एयरपोर्ट पर कहा, ‘इस वक्‍त तक शांति थी, लेकिन तनाव लगातार बढ़ रहा था। ऐसे में हमने घर लौटने का फैसला किया और अब यहां आकर हम राहत महसूस कर रहे हैं।’

यूक्रेन से लौटी एक अन्‍य छात्रा ने रूस से तनावपूर्ण हालात के बीच देश वापसी पर खुशी जताते हुए कहा, ‘रूस-यूक्रेन में बढ़ते तनाव के बीच स्‍वदेश आकर खुश हूं। इस वक्‍त वहां हालात सामान्‍य हैं, लेकिन मेरे घरवाले चिंतित हो रहे थे और इसलिए मैंने वापस लौटने का फैसला किया।’

Related Articles

Back to top button