टेक्नोलोजी

WhatsApp Feature: अब 7 नहीं बल्कि 90 दिन बाद ऑटो डिलीट होगा मैसेज

नई दिल्ली. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने पिछले साल नवंबर डिसअपीयरिंग मैसेज का फीचर्स अपने यूजर्स को दिया था, इस फीचर्स में मैसेज रीड होने के बाद एक तय समय के बाद अपने आप डिलीट हो जाता है. अभी वॉट्सऐप 7 दिनों तक आपके मैसेज को रखने का ऑप्शन देता है और इसके बाद आपका मैसेज अपने आप डिलीट हो जाता है. अब कंपनी यूजर्स को अपने मैसेज को और अधिक दिनों तक रखने का ऑप्शन देने जा रही है. वॉट्सऐप अपडेट ट्रैकर WABetaInfo के अनुसार कंपनी इस फीचर को 24 घंटे तक रखने के अलावा 90 दिन तक रखने का ऑप्शन को टेस्ट कर रही है.

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक के स्वामित्व वाली वॉट्सऐप के एंड्रायड बीटा वर्जन 2.21.17.16 में 90 दिनों तक मैसेज को रखने का ऑप्शन देने जा रहा है. WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट भी इस रिपोर्ट के साथ शेयर किया है जिसमें अभी के 7 दिन के ऑप्शन के साथ-साथ 90 दिन रखने का भी ऑप्शन दिखाई दे रहा है, इसके अलावा इस स्क्रीनशॉट में 24 घंटे का भी ऑप्शन दिखाया गया है. ये नए फीचर को कंपनी काफी दिनों से टेस्ट कर रही है. इस रिपोर्ट से यह संकेत मिलता है कि वॉट्सऐप इन दोनों फीचर्स को जल्द ही यूजर्स के लिए रोल आउट करने वाला है. हालांकि ये दोनों फीचर्स अभी भी अंडर डेवलपमेंट है और बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध नहीं है.

Related Articles

Back to top button