टेक्नोलोजी

बिना ऑनलाइन दिखे भी ऑफलाइन रहकर व्हाट्सएप पर कर सकते है चैट, जाने क्या है ट्रिक

नई दिल्ली. मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप पर लोग घंटों अपने दोस्तों या परिजनों से बात करते रहते हैं. पर कई बार उनके सामने एक समस्या आ खड़ी होती है. कई बार यूजर को लगता है कि किसी को पता भी ना चले और हम ऑनलाइन रहें. लेकिन वॉट्सऐप पर जाते ही आपका का स्टेटस online दिखने लगता है. वॉट्सऐप पर ढेरों फीचर्स यूजर्स को मिल रहे हैं लेकिन इस एक फीचर का इंतजार अब तक खत्म नहीं हुआ. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप बिना ऑनलाइन दिखे चैट कर सकते हैं.

ऐप पर ऑनलाइन दिखने का नुकसान यह है कि बाकियों को पता चल जाता है कि आप किसी के साथ चैटिंग कर रहे हैं. इसके अलावा कई बार आपको ऑनलाइन देखकर दूसरे कॉन्टैक्ट्स भी मेसेज करने लगते हैं. ऐसे में आप इस ट्रिक का इस्तेमाल कर बाकी लोगों की नजरों से बच पाएंगे. फिलहाल वॉट्सऐप पर online दिखे बिना चैटिंग करना चाहते हैं तो ऐप में कोई सेटिंग या ट्रिक इसके लिए नहीं है.

फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

>> सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आपको WA bubble for chat ऐप डाउनलोड करना है.

>> इसके बाद ऐप कई ऐक्सेसिबिलिटी परमिशंस मांगेगा और आपको allow कर देना है.

>> अब वॉट्सऐप पर आने वाले मेसेजेस आपको बबल्स में आएंगे.

>> यहां चैटिंग करने पर आप किसी को online नहीं दिखेंगे और ऑफलाइन रहते हुए भी आराम से चैटिंग कर पाएंगे.

>> साथ ही आपका लास्ट सीन भी किसी को नहीं दिखेगा.

इस ट्रिक को यूज़ करने के लिए सिर्फ एक application डाउनलोड करना है. इसका नाम WA bubble for chat है. बता दें कि play store पर इस application के 1K+ downloads हैं और रेटिंग 3.9 की मिली हैं.

Related Articles

Back to top button