व्हाट्सप्प मे जल्द ही लॉंन्च होंगे मिस्ड कॉल्स और बायोमेट्रिक लॉक नाम के दो फीचर्स
क्या नया होगा इन फीचर्स में
रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि यह दोनों ही फीचर बीटा वर्ज़न 2.20.203.3 अपडेट में देखे गए हैं. ‘जॉइन मिस्ड कॉल्स’ फीचर की मदद से यूजर्स मिस हुई ग्रुप कॉल का हिस्सा बन सकते हैं और वहीं, ‘बायोमैट्रिक लॉक’ फीचर के जरिए ऑथेन्टिकेशन प्रक्रिया को इम्प्रूव करते हुए इसमें फिंगरप्रिंट के अलावा अन्य विकल्प जोड़े गए हैं.
कंपनी कर रही है टेस्टिंग
आपको बता दें वॉट्सऐप ने हाल ही में गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के जरिए नया अपडेट सब्मिट किया है. कंपनी अपने बीटा वर्जन के जरिए नए फीचर्स की टेस्टिंग करेगी और जरूरी बदलाव करने के बाद आम यूजर्स के लिए इन्हें जारी किया जाएगा.
Join Missed Calls फीचर
WaBetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी कुछ महीनों से इस फीचर पर काम कर रही है. इसके आने के बाद आप मिस की हुई ग्रुप कॉल का भी हिस्सा बन सकेंगे. बता दें ऐसा सिर्फ उस कंडीशन में होगा जब वो ग्रुप कॉल चल रही होगी.
Biometric Lock फीचर
बता दें इस समय वॉट्सऐप पर यूजर्स को फिंगरप्रिंट लॉक का फीचर मिलता है, लेकिन रिपोर्ट की मानें तो जल्द ही आपको बायोमैट्रिक लॉक का भी फीचर मिल जाएगा. इस फीचर के बाद आपकी चैट और भी सिक्योर हो जाएगी.
यूजर्स को मिला एडवांस सर्च फीचर
बता दें कंपनी ने हाल ही में यूडर्स को एडवांस्ड सर्च का फीचर दिया है. इसके जरिए यूजर्स आसानी से वॉट्सऐप में फोटो, विडियो, लिंक्स, ऑडियो, gif और डॉक्यूमेंट्स सर्च कर पाते हैं. यानी अब मेसेजेस के अलावा मीडिया फाइल्स को सर्च करना भी आसान हो गया है.