खेल जगत

इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज

चेन्नई: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत से भारतीय टीम का मनोबल सातवें आसमान पर है। विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम को अब चार टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड का सामना करना है जिसके पहले दो मैच यहां एम ए चिदंबरम स्टेडियम (चेपक मैदान) मैदान में खेले जाने हैं, शुरुआत शुक्रवार को होगी। यह सीरीज भी बायोबबल में खेली जाएगी। हालांकि पहले टेस्ट में दर्शक नहीं होंगे लेकिन दूसरे टेस्ट में 50 हजार की दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति मिलेगी। चेन्नई में चार साल बाद टेस्ट हो रहा है। पिछला टेस्ट दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला गया।

स्पिन की मददगार पिच पर भारत तीन स्पिनरों के साथ उतर सकता है और अक्षर पटेल को अपना पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका मिल सकता है। ब्रिस्बेन टेस्ट में पदार्पण करने वाले वाशिंगटन सुंदर और पटेल में से किसी एक को अंतिम एकादश में लिए जाने की संभावना है। अश्विन का चयन तय है जबकि कोहली कलाई के स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव को रखना पसंद करेंगे।

कोहली की वापसी से बल्लेबाजी मजबूत
भारतीय टीम को कोहली की वापसी से मजबूती मिली है जो ऑस्ट्रेलिया में पहले टेस्ट के बाद पितृत्व अवकाश के बाद स्वदेश लौट गए थे। भारत ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में चमत्कारिक प्रदर्शन करके सीरीज 2-1 से जीती थी जबकि इंग्लैंड की श्रीलंका से 2-0 से क्लीन स्वीप करके यहां पहुंची है। इसलिए इस सीरीज में मुकाबला रोमांचक होने की संभावना है। भारत का सामना हालांकि उस इंग्लैंड से है जो पिछले नौ वर्षों में भारत में टेस्ट सीरीज (2012) जीतने वाली एकमात्र टीम है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी  
भारत के घरेलू मैदानों में लगभग 11 महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की रौनक फिर से लौट रही है। कोरोना के कारण क्रिकेट कैलेंडर काफी प्रभावित रहा है। पिछले साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका की टीम आई थी। इसके अलावा पिछले साल मार्च में ही नोएडा में आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था। आईपीएल संयुक्त अरब अमीरात में हुआ। इसके अलावा भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया। घरेलू स्तर पर जरूर सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के साथ क्रिकेट की शानदार वापसी हुई है।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अहम :  दोनों टीमों की निगाहें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पर होंगी। भारत अगर सीरीज में 2-0 या ज्यादा अंतराल से जीतने में सफल रहा तो वह 18 जून से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में न्यूजीलैंड के साथ फाइनल खेलेगा। भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दूसरी टीम की दावेदारी में हैं।

रूट का 100वां टेस्ट :  इंग्लैंड के कप्तान जो रूट अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। इंग्लैंड ने हाल में श्रीलंका दौरे में 2-0 से जीत हासिल की है। खुद शानदार फॉर्म में हैं, श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने दो शतक लगाए हैं। उनके पास जेम्स एंडरसन की अगुवाई में बेहतरीन तेज आक्रमण है। इसके अलावा बेन स्टोक्स जैसे ऑलराउंडर हैं जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ इसलिए आराम दिया गया ताकि वह भारत की मजबूत चुनौती के लिए ज्यादा दमखम के साथ उतरें। स्टोक्स और आर्चर टीम से पहले ही चेन्नई पहुंच गए थे और उन्होंने अपने अन्य साथियों के मुकाबले अभ्यास भी ज्यादा किया है।

भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा : इंग्लैंड के पास जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे गेंदबाज हैं जो ओपनर रोहित शर्मा के धैर्य और शुभमन गिल की तकनीक की परीक्षा लेने के लिए तैयार हैं। जोफरा आर्चर अपनी शॉर्ट पिच गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने की कोशिश करेंगे और अगर पुरानी गेंद रिवर्स स्विंग लेती है तो बेन स्टोक्स उसका फायदा उठाना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर ठोस बल्लेबाजी के बाद अब भारतीयों को चेन्नई की लाल मिट्टी वाली धीमी पिच से सामंजस्य बिठाना होगा। इस पिच में पहले दिन उछाल होता है लेकिन तीसरे दिन से यह स्पिनरों को मदद देना शुरू कर देती है।

घर में बुमराह का पहला टेस्ट  
जसप्रीत बुमराह का यह घरेलू सरजमीं पर पहला टेस्ट मैच होगा जबकि वह 2018 में ही टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर चुके हैं। इशांत शर्मा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच लगभग एक साल पहले खेला था। उन्होंने चोटिल होने और कोविड-19 के कारण लंबे समय से लाल गेंद से कोई मैच नहीं खेला है। लेकिन मोहम्मद सिराज का ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन नहीं भुलाया जा सकता है। ऐसे में इशांत और सिराज में से किसे चुनना है यह फैसला करना आसान नहीं होगा।

टीम इस प्रकार है…
भारत़्: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल,  पुजारा, ऋ षभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, सिराज, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, ऋ द्धिमान साहा, शार्दुल ठाकुर।

इंग्लैंड : जो रूट (कप्तान), डोमिनिक सिबले, रोरी बर्न्स, ओली पोप, डैन लॉरेंस, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन फॉक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, जोफरा आर्चर, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, डोमिनिक बेस, जैक लीच, ओली स्टोन।

मैच :  सुबह 9.30 बजे से 

इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम 35 साल से नहीं हारी है। इंग्लैंड ने आखिरी बार चेपक में 1985 में जीत हासिल की थी। पिछला भिड़ंत 2016 में हुई थी जिसमें भारत पारी से जीता था।

चोटिल क्राउले पहले दो टेस्ट से बाहर  
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉउले कलाई की चोट के कारण पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए। बुधवार को अपना 23वां जन्मदिन मनाने वाले क्रॉउले को उसी दिन चेपक स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में संगमरमर के फर्श पर फिसल जाने के कारण चोट लगी थी। ईसीबी ने कहा,‘ पिछली रात के स्कैन के नतीजे मिलने के बाद क्रॉउले को पहले दो टेस्ट से बाहर कर दिया गया है ।’ इसमें कहा गया, ‘स्कैन से इसकी पुष्टि हो गई कि उनकी कलाई के जोड़ में चोट है और इंग्लैंड की मेडिकल टीम अगले कुछ सप्ताह इस पर नजर रखेगी।’

Related Articles

Back to top button