खास रिपोर्टखेल जगत

श्यामसुंदर स्वामी वर्ल्ड चैंपियनशिप में साधेंगे निशाना, अनिल जोशी होंगे टीम के कोच।

Anil Makwana

सोनीपत : बीकानेर

सोनीपत/बीकानेर दिनांक 22 जनवरी 2022 : पैरा तीरंदाजों की लम्बे समय बाद फिर से ग्राइंड में वापसी. दुबई में 19 से 27 फरवरी के बीच होने वाली आगामी विश्व तीरंदाजी चैम्पियनशिप के लिए खिलाड़ी तैयार है,

उनका अंतिम ध्यान पेरिस पैरालिंपिक 2024 पर है। टीम में कुल नौ पैरा तीरंदाज, हरविंदर सिंह, राजेश कुमार , पूजा, पूजा खन्ना, श्याम सुंदर स्वामी, राकेश कुमार, मिताली श्रीकांत गायकवाड़, ज्योति बालियान और आदिल मोहम्मद नज़ीर अंसारी को वर्ल्ड चैम्पियनशिप मे भारतीय टीम के लिए चुना गया है, और वे वर्तमान में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) सोनीपत, हरियाणा में राष्ट्रीय कोचिंग शिविर में प्रशिक्षण ले रहे हैं। कोच अनिल जोशी ने कहा, “विश्व चैंपियनशिप एक बहुत ही महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है क्योंकि यहां की रैंकिंग पेरिस 2024 के लिए क्वालीफाई करने में एक भूमिका निभाएगी। शिविर 18 फरवरी तक चलेगा।” जोशी को भरोसा है कि उनकी टीम दुबई में अच्छा प्रदर्शन करेगी। “हमारे पास एक मजबूत टीम है जो SAI और भारतीय तीरंदाजी संघ (AAI) द्वारा डिज़ाइन और अनुमोदित सख्त दिनचर्या और प्रशिक्षण कार्यक्रम का पालन करती है। टोक्यो पैरालिंपिक कांस्य पदक विजेता हरविंदर टीम में है, फिर हमारे पास ओलंपियन श्यामसुन्दर, राकेश कुमार, ज्योति बालियान अन्य हैं जो कठिन प्रतियोगी हैं, ”जोशी ने कहा, जो राजस्थान के रहने वाले हैं और बीकानेर के श्याम के निजी कोच भी हैं। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले छह महीने एशिया कप और पैरा एशियाई खेलों के साथ बहुत व्यस्त रहने वाले हैं। श्याम के बारे में बात करते हुए, राष्ट्रीय कोच जोशी ने कहा, “पिछले साल पैरालिंपिक में हिस्सा लेने से युवा खिलाड़ी और भी अधिक आत्मविश्वास से भर गया है और वर्ड चैम्पियनशिप में पदक जीतने के लिए और भी अधिक मेहनत करने के लिए दृढ़ है।” टीमः रिकर्व मेन ओपनः हरविंदर सिंह, राजेश; रिकर्व वुमन ओपन: पूजा, पूजा खन्ना; कंपाउंड मैन ओपन: राकेश कुमार, श्याम सुंदर स्वामी; कंपाउंड वुमन ओपन: ज्योति बलियान, मिताली श्रीकांत गायकवाड़; W1: आदिल मोहम्मद नज़ीर अंसारी। कोच: कुलदीप कुमार, अनिल जोशी,।

Related Articles

Back to top button