उत्तराखंड

रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पांचवें दिन भी बंद, बदरीनाथ एनएच मलबा आने से अवरुद्ध

गुप्तकाशी । रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे विद्याधाम में पांचवें दिन भी बंद है। यहां पर लगातार भूधंसाव के कारण सुधारीकरण कार्य में भी दिक्कत हो रही है। रुद्रप्रयाग से केदारनाथ तक आसमान में घने बादल छाए हैं, बारिश के आसार हैं। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड कुंड-ऊखीमठ-चोपता-गोपेश्वर में भी अवरुद्ध है।

बदरीनाथ हाईवे बृहस्पतिवार से लामबगड़ में बंद है। वहीं पिथौरागढ़ में पिछले 24 घंटे से भी ज्यादा समय से बारिश जारी है। रुद्रपुर में बृहस्पतिवार देर रात से लगातार बारिश हो रही है।

नैनीताल जिले में कालाढूंगी कोटाबाग मुख्य मार्ग में ब्रह्मा बू मंदिर से दो किमी. आगे पेड़ गिर जाने के कारण रास्ता बंद हो गया है। मार्ग खोलने के प्रयास जारी हैं। लोहाघाट, नैनीताल और रामनगर सहित राज्य के अधिकतर इलाकों में देर रात से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

सोनप्रयाग से 123 श्रद्धालु केदारनाथ धाम के लिए हुए रवाना

बृहस्पतिवार को भी विद्याधाम में हाईवे खोलने को लेकर एनएच व कार्यदायी संस्था के प्रयास सफल नहीं हो पाए। यहां पर लगातार भूधंसाव हो रहा है, जिससे सुधारीकरण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। दूसरी तरफ क्षेत्र में बारिश के कारण स्थिति और खराब हो रही है। उधर, मैखंडा में भी भूस्खलन से कई मकानों को खतरा बना है।

ग्राम प्रधान चांदनी देवी, अमित मैखंडी, प्रवीण आदि ने केदारनाथ विधायक को पत्र भेजा प्रभावित स्थान का ट्रीटमेंट करने के साथ ही कार्यदायी संस्था के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। बृहस्पतिवार को सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच दोपहर साढ़े बारह बजे हाईवे बहाल होने पर धाम जाने वाले यात्रियों ने राहत की सांस ली।

सेक्टर मजिस्ट्रेट/कानून-गो एमएल अंजवाल ने बताया कि डीडीएमए द्वारा मुनकटिया में मलबा सफाई कर हाईवे को यातायात के लिए खोल दिया गया है। दूसरी तरफ एनएच के सहायक अभियंता अनिल बिष्ट ने बताया कि लगातार भूधंसाव के कारण विद्याधाम में सुधारीकरण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। मौसम में सुधार होते ही प्राथमिकता से पुश्ता निर्माण के साथ वायरक्रेट के जरिए हाईवे को दुरुस्त किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button