उत्तराखंड

UKSSSC भर्ती घोटाले पर राहुल गांधीने उत्तराखंड सरकार पर किया वार

यूकेएसएसएससी सहित सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सरकार को कठघरे में किया है। शनिवार को राहुल ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि भाजपा की सरकार में बेरोजगारों से धोखा किया जा रहा है। उत्तराखंड में नौकरी माफिया का बोलबाला है। पटवारी, लेखपाल, पुलिस कांस्टेबल, फारेस्ट गार्ड और अन्य कई पदों पर नौकरी पाने के लिए लोग जी-तोड़ मेहनत करते हैं। लेकिन, भाजपा सरकार में गरीब और मध्यम वर्ग के हिस्से की नौकरी पैसा लेकर अमीरों और सरकार के क़रीबी लोगों को बेची जा रही है।
राहुल ने विधानसभा की भर्तियों पर भी सवाल उठाए। कहा कि उत्तराखंडमें नौकरियों का भ्रष्टाचार विधानसभा तक आ पहुंचा है। भर्ती पर भर्ती, परीक्षा पर परीक्षा रद्द हो रही है। सीएम केवल जांच का आदेश देकर अपनी नाकामी से पल्ला झाड़ रहे हैं। राहुल ने सवाल उठाया कि रोज़गार की आस में बैठे युवाओं के सपनों से खेलने वालों पर आखिर कार्रवाई कब होगी? ऐसी नाकाम सरकार पद पर बने रहने का अधिकार खो चुकी है। भर्तियों में भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस लड़ती रहेगी।

Related Articles

Back to top button