उत्तराखंड

आठ दिन तक सितंबर महीने में रद रहेंगी कई एक्सप्रेस ट्रेनें

अगले महीने सितंबर से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। फिरोजपुर मंडल में इंटरलाकिंग और नॉन इंटरलाकिंग कार्य की वजह से रेलवे ने सितंबर के पहले पखवाड़े में कई एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन रद कर दिया है। कुछ ट्रेनों की दूरी घटाकर उन्हें शॉर्ट टर्मिनेट भी किया गया है।सितंबर में फिरोजपुर मंडल में रेलवे को सेटेलाइट फ्रेट टर्मिनल बनाना है। मंडल के बाड़ी ब्राह्मण स्टेशन पर इंटरलॉकिंग, नॉन इंटरलॉकिंग का काम भी होना है।

इस कारण रेलवे ने जहां सितंबर के पहले पखवाड़े में 14 ट्रेनों का संचालन रद किया है, वहीं कई ट्रेनों की दूरी घटाकर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।शॉर्ट टर्मिनेट की गई गाड़ियां लुधियाना, अंबाला व पठानकोट स्टेशन पर रोककर वहीं से वापस भेजी जाएंगी। मुरादाबाद के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि फिरोजपुर मंडल में ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट करने के लिए एनआई तथा पीएनआई काम होना है। इससे कुछ ट्रेन प्रभावित होंगी।इस समय जम्मू स्थित माता वैष्णो देवी यात्रा का सीजन जोरों पर है। इससे जम्मू आने जाने वाली सारी ट्रेन फुल हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ देखते हुए रेलवे 31 अगस्त में गोहाटी (आसाम) से जम्मू तक विशेष एक्सप्रेस ट्रेन चलाएगा। ट्रेन सुबह आठ बजे गोहाटी से चलकर अगले दिन शाम करीब छह बजे लक्सर पहुंचेगी।

Related Articles

Back to top button