UNCATEGORIZEDराजस्थान

हाळी अमावस्या पर बच्चों ने खेतों में जोते हल, बड़े बुजुर्गों ने अच्छे जमाने की कामना   

जोधपुर

जोधपुर जिले के आसपास के गांवों में गुरुवार को हाली अमावस्या परंपरागत रीति रिवाजों को अनवरत जारी रखने के लिए गांवों में बच्चों द्वारा खेतों में हल जोता गया।

 

लोगों की व्यावसायिक व्यस्तता के चलते अब पारंपरिक धार्मिक त्योहारों को लेकर ग्रामीणों में क्रेज खत्म हो रहा है। गांवों की प्राचीन प्रथाओं व मान्यताओं के प्रति रूचि कम हुई है। इंटरनेट के युग में अब हाली अमावस्या के महत्व को लोग भूलने लगे हैं। अनोप भाम्बु ने बताया कि सुबह से ही टोकरियों की टन टन की आवाजें और राजस्थानी गीतों की धुनें सुनाई दीं। इस दौरान घरों में बाजरे का खींच और ग्वारफली की सब्जी आदि कई प्रकार के व्यंजन बनाए गए। वहीं घर के बड़े बुजुर्गों ने ढेरियों में से अनाज के कुछ दाने उठाए और सुकाल की कामना की।

Related Articles

Back to top button