खास रिपोर्टगुजरात
आम आदमी पार्टी में गुजरात में भूचाल एक ही दिन में तीन बड़े कद्दावर नेता ने दिया इस्तीफा दिया जानो कोन है वो तीन ?
Anil Makwana
गुजरात
आम आदमी पार्टी गुजरात में बड़े तीन कद्दावर नेता दिया इस्तीफा विजय सुवाणा महेश सवानी और उसमें से विजय सुवाड़ा ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा इससे चलते गुजरात के राजनीति में भूस्खलन का माहौल सजाया था अब गुजरात में जो आम आदमी पार्टी बड़े होश हवास में कह रही थी गुजरात में हम तीसरा विकल्प बनेंगे लेकिन अभी आम आदमी पार्टी के 3 नेताओं के इस्तीफाओं के कारण आम आदमी पार्टी की क्या प्रतिक्रिया रहेगी