Covid-19: दिल्ली-मुंबई में घट रहे कोरोना केस, IIT मद्रास का दावा- R वेल्यू में भी कमी, क्या जल्द खत्म होगी महामारी?
Covid-19: जहां देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आर्थिक नगरी मुंबई में अब कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है. दिल्ली में रविवार को 18,286 कोविड मामले दर्ज किए गए जबकि शनिवार को यहां 20 हजार 718 नए मामले सामने आए थे. वहीं रविवार को पॉजिटिविटी रेट 27.87% रही जबकि शनिवार को यह 30.64% थी.
वहीं मुंबई में भी रविवार को कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई. यहां बीते दिन 7 हजार 895 नए मामले सामने आए और 11 मरीजों की मौत हुई. जबकि शनिवार को यहां 10 हजार 661 नए मामले सामने आए थे. वहीं मुंबई में 57,534 टेस्ट के साथ दैनिक सकारात्मकता दर गिरकर 13 प्रतिशत हो गई है. अधिकारियों ने कहा कि शहर में कोरोना पीक पर है और अब मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है.
IIT मद्रास का दावा R वैल्यू हो रही कम
गौरतलब है कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का दावा भी रहा है कि अब दिल्ली में कोरोना की सकारात्मकता दर स्थिर हो रही है. वहीं मामलों में गिरावट की वजह कम संख्या में हो रहे टेस्ट माने जा रहा है. लेकिन आर वैल्यू के हिसाब से कहा जा सकता है कि महामारी की स्थिति में सुधार हो रहा है.
सरकार सख्त पाबंदियों को मान रही मामलों में गिरावट की वजह
दिल्ली और मुंबई में कम हो रहे मामलों को लेकर जहां सरकार का दावा है कि सख्य पाबंदियो के कारण केस में गिरावट दर्ज की जा रही है तो वहीं मीडया रिपोर्ट्स का दावा है कि इसके पीछे कारण टेस्टों में कमी है. पहले की तरह अब बिना लक्षण वाले मरीजों के टेस्ट नहीं किए जा रहे हैं. ऐसे में सरकारी आंकड़ों और कोविड-19 के वास्तविक मरीजों की संख्या में बड़ा अंतर हो सकता है.