उत्तराखंड

सलमान खुर्शीद और राशिद अल्वी के बहाने गर्माई उत्तराखंड की राजनीति

देहरादून। पहले सलमान खुर्शीद और फिर राशिद अल्वी के हिंदुत्व को लेकर बयानों ने उत्तराखंड में भी राजनीति को गर्मा दिया है। साफ्ट हिंदुत्व के बल पर परिस्थितियों को अपने पक्ष में मोड़ने में ताकत झोंक रहे प्रदेश के कांग्रेसी क्षत्रप इन बयानों से खुद को असहज पा रहे हैं। खुर्शीद के पक्ष में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी खड़े हो चुके हैं। इसके बावजूद प्रदेश संगठन से लेकर दिग्गज नेता दूरी बनाए रखना चाहते हैं। यही नहीं, हिंदुत्व पर गर्माए माहौल के बीच ही पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के साथ बदरीनाथ धाम में दर्शन कर रुख साफ कर दिया है।

हिंदुत्व के मुद्दे पर कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर आरोप-प्रत्यारोप ने उत्तराखंड में संगठन की दुविधा बढ़ा दी है। देवभूमि पर इससे पड़ने वाले प्रभाव को आंककर स्थानीय दिग्गज नेता और प्रदेश कांग्रेस कमेटी किसी भी रूप में विवादों को हवा देने के पक्ष में नहीं है। प्रदेश में कांग्रेस के मुख्य रणनीतिकार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत तो खुलकर खुर्शीद के रुख से असहमति जता चुके हैं। हाल ही में खुर्शीद ने अपनी पुस्तक में देश में हिंदुत्व को लेकर तीखी टिप्पणी की थी। इसके तुरंत बाद ही पूर्व मख्यमंत्री हरीश रावत ने खुर्शीद की राय से पल्ला झाड़ने में देर नहीं लगाई।

Related Articles

Back to top button