उत्तराखंड

कार्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन के लिए कराएं हैं बुकिंग तो पढ़ लें ये खबर

रामनगर: कार्बेट नेशनल पार्क का सर्वाधिक लोकप्रिय ढिकाला पर्यटन जोन बीते सोमवार से डे-नाइट स्‍टे के लिए खुल चुका है। पहले दिन बुकिंग कराए पर्यटकों ने जंगल सफारी का लुत्‍फ उठाया। इस दौरान पर्यटकों ने वन्‍यजीवों का दीदार करने के साथ कॉर्बेट की खूबसूरती को करीब से देखा। लेकिन अफसोस की बात ये है कि पर्यटक इस बार सांभर रोड पर सफारी का आनंद नहीं ले पाएंगे। बीते माह आई बारिश की वजह से रोड पर्यटकों के लिए फिलहाल अभी बंद है। सांभर रोड पूरी तरह पानी से लबालब होने के कारण जिप्‍सी चालक उस रोड पर पर्यटकों को नहीं ले जा रहे हैं।

कार्बेट पार्क का ढिकाला पर्यटन जोन पर्यटकों में सर्वाधिक लोकप्रिय है। इस जोन के लिए सबसे पहले एडवांस ऑनलाइन बुकिंग होती है। ढिकाला में नाइट-स्टे के लिए जाने वाले पर्यटक जंगल के निर्धारित रूटों पर जिप्सी से सफारी भी करते हैं। पिछली बार तक ढिकाला स्थित सांभर रोड जिप्सी चालकों, गाइडों व पर्यटकों के लिए सबसे महत्वपूर्ण जगह थी। हालांकि यह रोड पर्यटकों के लिए वन वे था। इस रोड पर अक्सर बाघ पर्यटकों को नजर आ जाते हैं। रामगंगा नदी में पानी पीने आने के दौरान पर्यटकों का अक्सर कहीं न कहीं से बाघ से सामना हो जाता था।

Related Articles

Back to top button