उत्तराखंड

देश-दुनिया को पता चलेगी उत्तराखंडी मसालों की महक, 16 नवंबर से होगा अंतरराष्ट्रीय महोत्सव

देहरादून। सेब और मशरूम के बाद उत्तराखंड अब अंतरराष्ट्रीय मसाला और सब्जी महोत्सव आयोजित करने जा रहा है। ऋषिकेश के नजदीक मुनिकीरेती में 16 से 18 नवंबर तक होने वाले इस महोत्सव के माध्यम से राज्य में पैदा होने वाले मसालों व सब्जियों से देश-दुनिया को परिचित कराया जाएगा। अमेरिका, रूस, इजराइल, आस्ट्रिया व जर्मनी के विशेषज्ञ महोत्सव से आनलाइन जुड़ेंगे तो देश के विभिन्न राज्यों के मसाला उत्पादकों के साथ ही नामी कंपनियों के प्रतिनिधि इसमें भाग लेंगे। इस दौरान मसालों के निर्यात के मद्देनजर भी खाका खींचने का प्रयास किया जाएगा।

उद्यान विभाग ने हाल में देहरादून में अंतरराष्ट्रीय सेब महोत्सव का आयोजन कर उत्तराखंड में उत्पादित सेब की ब्रांडिंग की थी। साथ ही बेहतर गुणवत्ता के सेब उत्पादन के लिए विशेषज्ञों ने यहां के किसानों को सुझाव दिए थे। इसके बाद विभाग ने हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय मशरूम महोत्सव आयोजित किया। इसका फायदा ये रहा कि काफी संख्या में लोग मशरूम उत्पादन को प्रेरित हुए हैं। इसी कड़ी में विभाग अब अंतरराष्ट्रीय मसाला एवं सब्जी महोत्सव आयोजित कर रहा है।

Related Articles

Back to top button