उत्तराखंड

पर्यटकों के लिए आज से खुल जाएंगे राजाजी टाइगर रिजर्व के गेट, 15 जून तक कर सकेंगे टाइगर सफारी

देहरादून। Rajaji Tiger Reserve पर्यटकों के लिए अच्छी खबर। 15 जून तक वे राजाजी टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के रोमांच का लुत्फ उठा पाएंगे। पार्क के गेट आज से सैलानियों के लिए खुल जाएंगे। चीला, मोतीचूर, रानीपुर, मोहंड और आशारोड़ी गेट पर्यटकों के लिए खोले जा रहे हैं। इसको लेकर पार्क प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।

दरअसल, इस बार चीला और सत्यनारायण के गेट एक अक्टूबर से ही सैलानियों ने लिए खोल दिए गए थे, लेकिन राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) ने इसे नियम विरुद्ध माना और तीन दिन बाद ही गेट बंद करने के आदेश दे दिए। साथ ही अग्रिम आदेश तक वहां किसी भी तरह की पर्यटन गतिविधियां प्रतिबंधित रखने को कहा। निदेशक के अनुसार ऐसे में निर्धारित तिथि 15 नवंबर से भी गेट नहीं खुल सकते थे। इसे लेकर एनटीसीए से निर्धारित समय पर गेट खोलने की अनुमति मांगी गई थी। एनटीसीए ने अनुमति तो दे दी है, लेकिन कोई नया गेट न खोलने की हिदायत भी दी है।

Related Articles

Back to top button