बेबाक बोल

दिल्ली स्टूडेंट सेवा समिति की कोरोंना महामारी के ऊपर हुई ऑनलाइन मीटिंग।

दिल्ली

नदीम अहमद

आज स्टूडेंट सेवा समिति की ऑनलाइन मीटिंग हुई। जिसका संचालन नदीम अहमद जॉर्नलिस्ट के द्वारा किया गयाा

जिसमें देश के अलग अलग राज्यो से लोग ने अपने लोकडाउन में किए हुए कार्यों के बारे में बताया तथा अपना अपना सुझाव रखा । और इस महामारी के दौर में कैसे लोगों तक मदद पहुँचाई जाए उसपे भी बात की। किस तरह ग़रीब लोगों तक राशन पहुँचाया जाए । उसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष क़रार हुसैन ने सभी को दिशा निर्देश दिए। सभी ने अपनी अपनी ज़िम्मेदारी ली ।

दिल्ली अध्यक्ष अरशद ज़की जॉर्नलिस्ट जी ने बताया कि वो कैसे ऑक्सीजन की व्यवस्था करवा रहे है दिल्ली से।साहिबाबाद महिला अध्यक्ष बन्दना सिंह जी ने भी बताया कि वो लोगो को खाने पीने की चीज़ें मुहैया करवा रही है ।कोर कमेटी मेम्बर राजाराम जी ने से सभी को इस कोरोना माहवारी के बारे में बताया
मुजफ्फरनगर उपाध्यक्ष हम्माद सिद्दीकी ने बताया कि वो अपने इलाके में सफाई और अन्य चीज़ों की व्यवस्था को संभाले हुए है
और सभी ने इस महामारी में देश के हर एक व्यक्ति के साथ खड़े होने की क़सम खाई।
मीटिंग में ओर भी लोग शामिल रहे पश्चिम बंगाल से बेबी ख़ातून जी
कोर कमेटी मेम्बर एजाज उर रहमान जी ओर भी पदाधिकारियों ने अपनी बात रखी कैसे देश को इस माहवारी से बचाया जा सके

Back to top button