उत्तरप्रदेश

रात को सीएम योगी के साथ काशी की सड़कों पर निकले पीएम मोदी, बनारस रेलवे स्टेशन का भी किया दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यरात्रि को वाराणसी में प्रमुख विकास कार्यों का निरीक्षण किया और कहा कि यह पवित्र शहर के लिए सर्वोत्तम संभव बुनियादी ढांचा बनाने का सरकार का प्रयास है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “काशी में प्रमुख विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस पवित्र शहर के लिए सर्वोत्तम संभव बुनियादी ढांचा बनाने का हमारा प्रयास है.” आधी रात के बाद निरीक्षण के दौरान पीएम मोदी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे. पीएम मोदी को स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करते और उनका अभिवादन करने आए लोगों का हाथ हिलाते हुए देखा गया.

रात के 1 बजे के बाद पहुंचे बनारस रेलवे स्टेशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में आधी रात काशी विश्वनाथ मंदिर का दौरा किया. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद थे. इससे पहले वह काशी की गंगा आरती में शामिल हुए थे. साथ ही पीएम मोदी रात में ही बनारस रेलवे स्टेशन का भी दौरा किया. इस दौरान पीएम मोदी ने वाराणसी में प्रमुख विकास कार्यों का निरीक्षण किया और कहा कि यह पवित्र शहर के लिए सबसे अच्छा संभव बुनियादी ढांचा बनाने का सरकार का प्रयास है. वहीं पीएम रात के 1 बजे के बाद बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचे और रेलवे स्टेशन का अच्छी तरह निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने वहां मौजूद दुकानदारों से को हाथ हिलाकर अभिवादन किया.

Related Articles

Back to top button