चुनाव प्रचार प्रसार के आखिरी दिन पश्चिम बंगाल में आज अमित शाह-ममता-राजनाथ सिंह-योगी की ताबड़तोड़ रैलियां
कोलकाता: पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को होगी. आज शाम 5 बजे पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा. प्रचार थमने से पहले गृहमंत्री अमित शाह, सीएम ममता बनर्जी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, गौतम गंभीर की ताबड़तोड़ रैलियां हैं.
असम की 47 विधानसभा सीटों पर और बंगाल की 30 सीटों पर 27 मार्च को चुनाव होंगे. असम के 12 जिलों में चुनाव होने हैं जिसमें 5 आदिवासी सीट हैं. असम में तीन फेज में चुनाव हो रहें हैं, वहीं पश्चिम बंगाल के 5 जिलों के 30 सीटों पर चुनाव होने हैं. बंगाल की 30 सीट पर 4 सीट दलित सीट हैं जबकि 7 सीट आदिवासी हैं.
बंगाल में अमित शाह की चार रैलियां
11.30 बजे- पुरुलिया जिले के बाघमुंडी के कुसाडी किक्रेट ग्राऊंड में रैली करेंगे
1.10 बजे- झारग्राम जिले के संक्रेल के रगड़ा ब्लॉक के रगड़ा हाईस्कूल में रैली करेंगे
2.45 बजे- तुमलुक जिले के शांतिपुर के मेचेडा में रैली करेंगे
4.45 बजे- बिष्णुपुर के टुर्की मठ में रैली करेंगे
6.30 बजे- बिष्णुपुर के अन्नपूर्णा होटल में पार्टी मीटिंग करेंगे
ममता बनर्जी की चार रैलियों का कार्यक्रम
11 बजे- दक्षिण 24 परगना के पत्थरप्रतिमा
12.15 बजे- दक्षिण 24 परगना के सागर द्वीप
2 बजे- पश्चिम मिदनापुर के दांतन
3.15 बजे- पश्चिम मिदनापुर में ही मिदनापुर टाउन में एक रैली को संबोधित करेंगी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की बंगाल में रैलियां
11.10 बजे- साऊथ 24 परगना के जयनगर विधानसभा में रैली करेंगे
1.15 बजे- हुगली जिले के चंडीतला विधानसभा में रैली करेंगे
3.30 बजे- बांकुरा जिले के तलदंगरा विधानसभा में रैली करेंगे
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की बंगाल में रैलियां
11.10 बजे- साऊथ 24 परगना जिले के सागर विधानसभा में रैली करेंगे
1.40 बजे- पश्चिम मिदनापुर जिले के चंद्रकोना विधानसभा में रैली करेंगे
3.20 बजे- पश्चिमी मिदनापुर जिले के नंदीग्राम विधानसबा के नंदीग्राम बाजार मैदान में रैली करेंगे
गौतम गंभीर बंगाल में दो रैली और एक रोड शो करेंगे
11 बजे- पश्चिमी मिदनापुर के दांतन विधानसभा में तुर्का रथताला मठ में रैली करेंगे
1 बजे- बांकुरा जिले के सोनामुखी विधानसभा के जोनामुखी रोड पर रोड शो करेंगे
3.10 बजे- हुगली जिले चीनसुराह विधानसभा में लिटचू ताला मठ पर रैली करेंगे
ममता बनर्जी के लिए नंदीग्राम में प्रचार नहीं करेंगे शिशिर अधिकारी
शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी ने कहा कि ममता के लिए नंदीग्राम में प्रचार नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, “मेरे बेटे का अपमानित किया जा रहा है और मैं अपने बेटे के साथ हूं. हर एक पिता चाहता है कि उनका बेटा आगे बढ़े और मै भी चाहता हूं कि मेरा बेटा भी राजनीति में बढ़े. वोटर इस बार के चुनाव में करारा जवाब देगा. मोदी हमसे मिले और स्टेज पर सुखद अनुभव का आदान प्रदान हुआ.”