राष्ट्रीय

रक्षा मंत्री ‘अग्निपथ’ से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर सलाहकार समिति के सदस्यों को सोमवार को जानकारी देंगे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हाल में लाई गई सैन्य भर्ती योजना ‘अग्निपथ’ से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर रक्षा संबंधी संसद की सलाहकार समिति के सदस्यों को सोमवार को जानकारी देंगे। इस समिति में सत्तारूढ और विपक्षी दलों दोनों के सांसद हैं। रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा है कि हाल ही में शुरू की गई योजना के विभिन्न पहलुओं के बारे में समिति के सदस्यों को जानकारी देंगे जिसके जरिए तीनों सेवाओं में सैनिकों की भर्ती की जाएगी। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इस बैठक में तीनों सेनाओं के प्रमुख और रक्षा सचिव भी शामिल हो सकते हैं। संसदीय मामलों के मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार रक्षा संबंधी इस समिति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह हैं और इसमें 20 सदस्य हैं, जिसमें 13 लोकसभा से और करीब सात राज्य सभा से हैं। नए भर्ती मॉडल पर सांसदों को यह पहली आधिकारिक ब्रीफिंग होगी।

Related Articles

Back to top button