भारत में मंकीपॉक्स का पहला मामला आया सामने
भारत में मंकीपॉक्स के पहले मामले की पुष्टि हो गई है। केरल का रहने वाला एक शख्स जो यूएई से चार दिन पहले लौटकर आया था, मंकीपॉक्स से संक्रिमित पाया गया है। शख्स के संक्रमित होने का संदेह होने के बाद सैंपल नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरॉलजी, पुणे भेजा गया था जहां संक्रमण की पुष्टि हो गई मंकीपॉक्स का मामला पाए जाने के बाद केंद्र ने एक मल्टीडिसिप्लिनरी टीम बनाई है और केरल के लिए रवाना की जाएगी। इस वायरस की रोकथाम और इलाज के लिए केरल सरकार की मदद के लिए टीम बनाई गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि 15 जुलाई यानी शुक्रवार को टीम केरल के लिए रवाना होगी।संक्रमित शख्स को तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। शख्स को तेज बुखार और शरीर पर छाले थे। बताया जा रहा है कि वह यूएई में मंकीपॉक्स से संक्रमित रोगी के निकट संपर्क में थे। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक अब तक दुनिया के 27 देशों में यह वायरस फैल चुका है। मंकीपॉक्स के अब तक 800 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। राहत देने वाली बात यह है कि इससे अब तक किसी की मौत नहीं हुई है।