उत्तराखंड

ऑनलाइन फूड डिलीवर कंपनी का डिलीवरी ब्वॉय बनकर छात्रों को ड्रग्स देने वाले तीन गिरफ्तार

देहरादून में खाने की ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी में काम करने वाले डिलीवरी ब्वॉय खाने के साथ नशे की होम डिलीवरी कर रहे हैं। क्लेमेंटटाउन थाना पुलिस ने जिम ट्रेनर समेत तीन युवकों को गिरफ्तार कर इस गिरोह का खुलासा किया है। उनके कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक, कार, तीन बाइक और कमाए साढ़े तीन लाख रुपये बरामद किये हैं।एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने पत्रकारों से वार्ता कर बताया कि क्लेमेंटटाउन में 28 अगस्त को टर्नर रोड निवासी नेहा सिंघल पुत्री विजेंद्र कुमार सिंघल ने एक जिम से डेढ़ लाख का आईफोन चोरी हो गया था।
केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक करने पर पता चला कि एक व्यक्ति मोबाइल चोरी कर रहा है।करीब 40-45 कैमरे खंगाले तो एक व्यक्ति टाइटन फैक्ट्री से आगे बाइक में जाता दिखाई दिया। वाहन सौरभ कुमार पुत्र जसबीर सिंह निवासी टीचर कॉलोनी देवबंद सहारनपुर के नाम पंजीकृत था। पुलिस ने वाहन चालक कार समेत सहारनपुर से दून आते समय आशारोडी चेक पोस्ट पर पकड़ लिया।
उसके साथ नीरज कुमार राणा पुत्र राजेश कुमार राणा, विशाल कुमार पुत्र राजेश कुमार भी थे।तलाशी पर जिम से चोरी मोबाइल, 70 ग्राम स्मैक और तीन लाख 50 हजार रुपए नगद बरामद किए। बताया कि यह धनराशि उन्होंने स्मैक बेचकर हासिल की है। एसपी सिटी सरिता डोभाल, सीओ सर्वेश पंवार के निर्देशन एसओ कुलवंत सिंह जलाल, एसएसआई राकेश पंवार, दारोगा अमरीश कुमार और अरविंद पंवार समेत अन्य की टीम इसमें शामिल रही।

Related Articles

Back to top button