उत्तराखंड

उम्मीदवारों को अब सार्वजनिक करनी होगी अपनी क्रिमिनल बैकग्राउंड की जानकारी, जानिए क्या है प्रोसेस

देहरादून। Uttarakhand Vidhan Sabha Chunav 2022 जो उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतर रहे हैं, उन्हें अपनी आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी सार्वजनिक करनी होगी। नामांकन के दौरान शपथ पत्र में इसका जिक्र तो किया ही जाएगा, साथ ही विभिन्न सार्वजनिक माध्यम (प्रिंट, इलेक्ट्रानिक, इंटरनेट मीडिया आदि) से भी जनता को इस बारे में अवगत कराना होगा। यह निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने विभिन्न राजनीतिक दलों व उम्मीदवारों की बैठक में दिए।

गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के क्रम में निर्वाचन आयोग ने निर्धारित प्रारूप में जानकारी देने की व्यवस्था की है। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रारूपों पर विस्तार से जानकारी दी।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी नितिका खंडेलवाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा. एसके बरनवाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा सिंह, पुलिस अधीक्षक क्राइम विशाखा, रवींद्र जुवांठा, अरविंद जैन, लालचंद शर्मा, दीपक रावत, अनन्त आकाश आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button