उत्तराखंड

उत्तराखण्ड चुनाव 2022 : भाजपा-कांग्रेस ने अब तक नहीं घोषित किए उम्मीदवार, जानिए विलंब होने से क्या पड़ेगा असर

उत्तराखण्ड चुनाव 2022 : कोरोना का दंश झेल रहे विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू होने में सिर्फ सप्ताह भर का समय बचा है। वहीं अब तक राष्ट्रीय पार्टियों ने अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। प्रत्याशी घोषित होने में हो रही देरी के चलते उम्मीदवारों को जन-जन तक पहुंच पाना बड़ी चुनौती रहेगी। वहीं भौगोलिक स्थिति को देखते हुए पहले ही वर्चुअल माध्यम से शत-प्रतिशत प्रचार करना नामुमकिन ही है।

बीते दिनों आदर्श आचार संहिता घोषित होने के साथ ही विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। लेकिन कोरोना ने प्रचार-प्रसार की रफ्तार पर अंकुश सा लगा दिया। 21 जनवरी से चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। अब सिर्फ एक सप्ताह का समय बीच में है। लेकिन राष्ट्रीय पार्टी भाजपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। अल्मोड़ा जिले की छह विधानसभाओं में भाजपा और कांग्रेस से कई दावेदार लंबे समय से चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button