उत्तराखंड

उत्तराखंड में चुनावी दृष्टि से नमो का सूक्ष्म प्रबंधन, हल्द्वानी से 29 तो दून से 41 सीटों को साध चुके हैं मोदी

देहरादून। Uttarakhand Vidhan Sabha Chunav 2022 देवभूमि उत्तराखंड से विशेष लगाव रखने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी विधानसभा चुनाव की दृष्टि से राज्य में सूक्ष्म प्रबंधन भी कर रहे हैं। चुनाव की घोषणा से पहले 35 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण के साथ ही हल्द्वानी शहर के लिए लगभग 2000 करोड़ की योजना का एलान तो इसी तरफ इशारा करता है। देहरादून के बाद अब हल्द्वानी की सभा से वह कुमाऊं की सभी विधानसभा सीटों को भी साध चुके हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य में पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान जो रणनीति अपनाई थी, वह इस बार भी दृष्टिगोचर हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने तब दिसंबर 2016 में देहरादून में आयोजित रैली को संबोधित कर न सिर्फ भाजपा के पक्ष में हवा बनाने का प्रयास किया था, बल्कि राज्य को चारधाम आल वेदर रोड परियोजना की सौगात दी थी। साथ ही विकास में डबल इंजन की भूमिका को रेखांकित किया था। वर्ष 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद से केंद्र सरकार उत्तराखंड को लगातार मदद कर रही है। राज्य को अब तक मिल चुकी एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की योजनाएं इसका उदाहरण हैं।

Related Articles

Back to top button