राष्ट्रीय

Omicron: 20-30 साल के युवाओं को चपेट में ले रहा ओमिक्रोन, दुनिया में 24 घंटे में 13 मौतें, ये हैं लक्षण

अब तक कम खतरनाक समझे जाने वाले ओमिक्रोन ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है. ओमिक्रोन से बीते चौबीस घंटों में 13 मौत हुई हैं. अब तक कुल मिलाकर 14 लोग ओमिक्रोन का शिकार हो गए हैं. WHO ने फिर चेतावनी दी है कि ओमिक्रोन का तूफान आ रहा है. ये वायरस बीस से तीस साल की उम्र के युवाओं में ज्यादा फैल रहा है.

बढ़ता जा रहा है ओमिक्रोन से मौत का आंकड़ा

रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटेन में अब तक ओमिक्रोन से 12 लोग दम तोड़ चुके हैं. हालांकि सरकार ने अब तक सिर्फ एक शख्स की ओमिक्रोन से मौत की पुष्टि की है. वहीं इजरायल के सोरोका अस्पताल में ओमिक्रोन से पहली मौत हो गई है. 60 साल का शख्स दो हफ्ते तक अस्पताल में रहने के बाद जिंदगी की जंग हार गया.
वहीं अमेरिका से भी एक शख्स की मौत की खबर है. बताया जा रहा है इस शख्स ने वैक्सीन नहीं लगवाई थी.

हैरिस काउंटी की जज लीना हिडाल्गो ने कहा, मैं भी समझती हूं कि मौजूदा न्यूज से हर कोई स्तब्ध है, इस तरह की खबरों से हर कोई थक चुका है. पर जैसी आशंका थी कोरोना का नया वेरिएंट पूरी ताकत के साथ अमेरिका में दाखिल हो चुका है.

Related Articles

Back to top button