उत्तराखंड

उत्तराखंड चुनाव: आप ने निकाली बाइक रैली, कहा- सीएम की 1090 घोषणाओं में से सिर्फ 163 पर ही जीओ जारी

देहरादून। आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्त्ताओं ने देहरादून के सभी विधानसभा क्षेत्रों में रविवार को बाइक रैली निकाली। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को नींद से जगाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया। आप के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार घोषणाएं कर रहे हैं, लेकिन धरातल पर योजनाओं पर काम नहीं हो रहा है। धामी की 1090 घोषणाओं में सिर्फ 163 पर ही अब तक शासनादेश हुए हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री को नींद से जगाने के लिए आप कार्यकर्त्ताओं ने देहरादून जिले की राजपुर, रायपुर, धर्मपुर, विकासनगर और सहसपुर आदि विधानसभा क्षेत्रों में बाइक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।

कर्नल कोठियाल का हरक पर पलटवार

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सेवानिवृत कर्नल अजय कोठियाल ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि हरक सिंह रावत की मुफ्त बिजली की घोषणा जुमला साबित हुई है। कहा कि हरक सिंह रावत के बयान से ऐसा लग रहा है कि केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को मुफ्त बिजली देने की अनुमति नहीं दी है। साथ ही उन्होंने हरीश रावत व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मुफ्त बिजली पर खुली बहस की चुनौती भी दी। उन्होंने कहा कि जब तक सत्ता पर खास आदमी बैठे रहेंगे, तब तक आम आदमी के हक की बात नहीं हो सकेगी।

Related Articles

Back to top button