राष्ट्रीय

मौसम की उल्टी चाल, वक्त से पहले ही फ्रीजर बन गया उत्तर भारत, आने वाले 3 दिन राहत के आसार नहीं

पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है. राजधानी दिल्ली में रविवार को इस मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा. कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य ही नहीं बल्कि राजस्थान और एमपी भी कड़ाके की ठंड से हाल बेहाल हैं. आने वाले तीन दिनों तक राहत मिलने के आसार भी नहीं हैं. पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है और पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. मौसम ने ऐसी हैरान करने वाली करवट ली है कि लोगों के होश ही उड़ गए. 19 दिसंबर की रात को दिल्ली में 3.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. आज इसके 4 डिग्री तक रहने की संभावना है. इसकी वजह है कि देश के पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड में बीते कई दिनों से जमकर बर्फबारी हो रही है. लद्दाख में लगातार दूसरी रात माइनस छह डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. यही हाल जम्मू-कश्मीर का नजर आया.

मौसम का ये हाल हैरान करने वाला है क्योंकि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 21 जनवरी को 40 दिन का चिल्ले कलां शुरू होता है यानी कड़ाके की सर्दी का सीजन. लेकिन इस बार 18 और 19 तारीख को ही ऐसी सर्दी शुरू हो गई जो आमतौर पर साल के आखिरी दिनों में होती है. हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर आज भी जारी है. सोलन में बर्फबारी के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. तापमान माइनस में पहुंच गया है, जिसके बाद कई जगहों पर पानी बर्फ में तब्दील हो गया.

Related Articles

Back to top button