पीएम मोदी की रैली से शुरू होगा भाजपा का मिशन 2022, सवा लाख लोगों को लाने का लक्ष्य; देंगे ये सौगात
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार दिसंबर को देहरादून में हो रही रैली को दोपहर एक बजे संबोधित करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री 120 मेगावाट की व्यासी जलविद्युत परियोजना समेत सात योजनाओं का लोकार्पण और 11 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। चुनावी बेला में मोदी की रैली से उत्साहित भाजपा इस मौके पर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है। रैली में आम जन की भागीदारी बढ़ाने को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से लेकर कार्यकत्र्ता जनसंपर्क अभियान चलाए हुए हैं। मिशन 2022 को ध्यान में रखकर रैली में सवा लाख व्यक्तियों को लाने का लक्ष्य रखा गया है।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की शनिवार को होने वाली रैली का कार्यक्रम तय हो चुका है। मोदी परेड मैदान में बनाए गए हेलीपैड पर ही उतरेंगे। जनसभा से पहले वह दोपहर 12.30 बजे योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। व्यासी जलविद्युत परियोजना, आल वेदर रोड परियोजना में देवप्रयाग से श्रीकोट, ब्रहमपुरी से कौड़ियाला तक सड़क चौड़ीकरण कार्यों का लोकार्पण होगा। साथ में इस परियोजना के अंतर्गत लामबगड़, साकनीधार, देवप्रयाग व श्रीनगर में भूस्खलन क्षेत्रों के उपचार कार्यों का भी लोकार्पण किया जाएगा।