उत्तराखंड

‘Omicron Vairiant’ के खतरे के बीच आ रहे हैं उत्तराखंड ये खबर जरूर पढ़ें, बार्डर पर जांच अनिवार्य; ये भी जरूरी

देहरादून। ‘Omicron Vairiant’ उत्तराखंड में अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की सीमा पर अनिवार्य कोरोना टेस्टिंग की जाएगी। कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने सभी मेडिकल कालेज व जिला अस्पतालों में एमआरआइ और सिटी स्कैन मशीनें स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।

कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत ने गुरुवार को कैंप कार्यालय में स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना टेस्टिंग बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि राजकीय मेडिकल कालेज श्रीनगर, अल्मोड़ा, हल्द्वानी और रुद्रपुर में एमआरआइ मशीन और जिला अस्पताल चम्पावत, उप जिला अस्पताल रानीखेत व उप जिला अस्पताल ऋषिकेश में सिटी स्कैन मशीनें लगाई जाएं।

Related Articles

Back to top button