उत्तराखंड

उत्‍तराखंड में आपदा प्रबंधन पर सियासत, कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला

देहरादून। प्रदेश में दो दिन से भारी बारिश के चलते आई आपदा पर सियासत भी गर्मा गई है। कांग्रेस ने आपदा प्रबंधन को लेकर सरकार पर हमला बोल दिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद मुख्यमंत्री, आपदा प्रबंधन मंत्री समेत पूरा सरकारी तंत्र सोया रहा। इस वजह से आपदा से जानमाल का बड़ा नुकसान हुआ है।

गोदियाल ने कहा कि सरकारी तंत्र की लापरवाही की वजह से कई सरकारी व निजी भवन आपदा की भेंट चढ़ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने मात्र फोन पर जानकारी लेकर रस्म अदायगी की। आपदा प्रबंधन मंत्री डा धन सिंह रावत कहावत ‘रोम जल रहा था, नीरो बंसी बजा रहा था’ चरितार्थ करते दिखाई दिए। सरकार ने आपदा प्रभावितों के लिए अब तक सहायता की घोषणा नहीं की है। कोरोना महामारी को झेल रही जनता को आपदा ने झकझोर दिया है।

Related Articles

Back to top button